रोहतासः पूरे बिहार में शिक्षा के मामले में रोहतास जिला प्रथम स्थान रखता है. लेकिन यहां एक ऐसा मुस्लिम गर्ल्स स्कूल है, जिसे देखने के बाद आप सरकार की शिक्षा व्यवस्था पर जरूर नाराजगी जाहिर करेंगे. क्योंकि ये स्कूल लड़कियों के लिए जानलेवा और असुरक्षित बन गया है. इस स्कूल में लड़कियों को आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
दरअसल जिले का एक मुस्लिम गर्ल्स मिडिल स्कूल ऐसी जगह पर है, जिसे देखने के बाद कोई भी अभिभावक अपनी बच्चियों को स्कूल भेजने में संकोच करेगा. ये स्कूल बस पड़ाव के बिल्कुल बीच में मौजूद है. जहां गेट के सामने ही टेम्पू से लेकर बड़ी-बड़ी बसों का जमावड़ा लगा रहता है. नतीजा है कि इस स्कूल में पढ़ने वाली लड़कियां हमेशा इस बात से खौफजदा रहती हैं कि कहीं उनके साथ कोई बड़ा हादसा न हो जाए.
गाड़ियों का रहता है जमावाड़ा
बस पड़ाव होने की वजह से बसों से लेकर टेम्पू और सवारी गड़ियों तक का जमावड़ा यहां पर लगा रहता है. बस पड़ाव से चौराहे पर लम्बा जाम लगा रहता है जिसे पार करना इन लड़कियों के लिए किसी जंग से कम नहीं है. ऐसे में लड़कियों के माता पिता अपनी बच्चियों को स्कूल नहीं भेज पाते हैं.