बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बस स्टैंड के बीचों बीच है ये गर्ल्स स्कूल, बच्चियों को लगता है डर - bus stand

ये स्कूल बस पड़ाव के बिल्कुल बीच में मौजूद है. जहां गेट के सामने ही टेम्पू से लेकर बड़ी-बड़ी बसों का जमावड़ा लगा रहता है.

school

By

Published : Feb 2, 2019, 11:05 AM IST

Updated : Feb 2, 2019, 11:54 AM IST

रोहतासः पूरे बिहार में शिक्षा के मामले में रोहतास जिला प्रथम स्थान रखता है. लेकिन यहां एक ऐसा मुस्लिम गर्ल्स स्कूल है, जिसे देखने के बाद आप सरकार की शिक्षा व्यवस्था पर जरूर नाराजगी जाहिर करेंगे. क्योंकि ये स्कूल लड़कियों के लिए जानलेवा और असुरक्षित बन गया है. इस स्कूल में लड़कियों को आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

दरअसल जिले का एक मुस्लिम गर्ल्स मिडिल स्कूल ऐसी जगह पर है, जिसे देखने के बाद कोई भी अभिभावक अपनी बच्चियों को स्कूल भेजने में संकोच करेगा. ये स्कूल बस पड़ाव के बिल्कुल बीच में मौजूद है. जहां गेट के सामने ही टेम्पू से लेकर बड़ी-बड़ी बसों का जमावड़ा लगा रहता है. नतीजा है कि इस स्कूल में पढ़ने वाली लड़कियां हमेशा इस बात से खौफजदा रहती हैं कि कहीं उनके साथ कोई बड़ा हादसा न हो जाए.

गाड़ियों का रहता है जमावाड़ा

बस पड़ाव होने की वजह से बसों से लेकर टेम्पू और सवारी गड़ियों तक का जमावड़ा यहां पर लगा रहता है. बस पड़ाव से चौराहे पर लम्बा जाम लगा रहता है जिसे पार करना इन लड़कियों के लिए किसी जंग से कम नहीं है. ऐसे में लड़कियों के माता पिता अपनी बच्चियों को स्कूल नहीं भेज पाते हैं.

बयान देती स्कूल की लड़कियां और प्रिंसिपल

प्रिंसिपल का क्या कहना है?

स्कूल की प्रिंसिपल ने भी इस बात को माना है कि स्कूल बस स्टैंड में रहने की वजह से बच्चियां स्कूल नहीं आ पाती हैं. उन्होंने ने बताया कि अगर किसी दिन लड़कियां स्कूल पहुंच भी जाती हैं तो वो अगले तीन चार दिनों तक स्कूल नहीं आती हैं. ऐसे में उनकी पढ़ाई पर सीधे असर पड़ता है.

लड़कियों ने क्या कहा?

इस बारे में जब वहां पढ़ने वाली कुछ बच्चियों से पूछा तो उन लड़कियों का साफ कहना था कि स्कूल ऐसी जगह पर मौजूद है जिससे आने में हमेशा डर लगता है कि कहीं कोई हादसा न हो जाए. इसलिए हमलोग स्कूल रेगूलर नहीं आते है. वहीं, एक और छात्रा ने बताया कि सबसे ज़्यादा दिक्कत पोस्ट ऑफिस चौराहे को पार करने में होती है, जहां ज़बरदस्त ट्रैफिक लगता है और बड़ी-बड़ी बस गुज़रा करती है.

Last Updated : Feb 2, 2019, 11:54 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details