बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Pappu Attacks Nitish Government : 'बिहार में बेटियां सुरक्षित नहीं', पप्पू का नीतीश सरकार पर हमला - Suspicious Death of woman in Rohtas

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनकी सरकार की तारीफ करने वाले जन अधिकार पार्टी के चीफ पप्पू यादव ने राज्य सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि सूबे में अपराध बढ़ गए हैं. रोहतास में पीड़ित परिवार से मुलाकात के बाद उन्होंने कहा कि कहीं महिलाओं के साथ बलात्कार की घटना होती है तो कहीं उन्हें मौत के घाट उतार दिया जाता है. आलम ये है कि बिहार में बेटियां सुरक्षित नहीं हैं.

जाप प्रमुख पप्पू यादव
जाप प्रमुख पप्पू यादव

By

Published : Jan 21, 2023, 8:33 AM IST

जाप प्रमुख पप्पू यादव

सासाराम:जाप प्रमुख पप्पू यादव (JAP Chief Pappu Yadav) ने शुक्रवार को रोहतास जिले के अकबरपुर गांव का दौरा किया. जहां उन्होंने नागा टोली में मृतक वनवासी महिला के परिजनों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने सूबे की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इस सरकार में बेटियां कहीं से भी सुरक्षित नहीं है. बेटियों की दिनदहाड़े दुष्कर्म कर हत्या की जा रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार और पुलिस अपराधियों को संरक्षण दे रही है. पप्पू ने मृतक आदिवासी महिला की तीनों बेटियों को गोद लिया और उनकी शादी के साथ भरण पोषण की भी जिम्मेवारी ली. उन्होंने तत्काल 20 हजार रुपये भी दिए.

ये भी पढ़ें:रोहतास में महिला की संदिग्ध मौत के बाद बवाल, लाठी-डंडे से वनकर्मियों पर हमला

'बिहार में बेटियां सुरक्षित नहीं': जाप सुप्रीमो ने कहा कि बिहार सरकार ने चुनाव के पहले ऐलान किया था कि किसी भी आदिवासी महिला की मौत पर एक सरकारी नौकरी बीस लाख रुपए मुआवजा दिया जाएगा लेकिन अभी तक इस पीड़ित परिवार को न सरकार की तरफ से कोई मुआवजा मिला है और न ही नौकरी. ऐसे में उनकी मांग है कि मृतक महिला के परिजनों को सरकार एक नौकरी और मुआवजा जल्द से जल्द दिया जाए, अन्यथा वह चुप बैठने वाले नहीं हैं.

"इस सरकार में बेटियां सुरक्षित नहीं है. लड़कियों और महिलाओं को मार दिया जाता है लेकिन न तो इंसाफ मिलता है और न ही सरकार की ओर से मुआवजा दिया जाता है. सरकार ने चुनाव के पहले ऐलान किया था कि किसी भी आदिवासी महिला की मौत पर एक सरकारी नौकरी और बीस लाख रुपए मुआवजा देगी लेकिन अभी तक इस पीड़ित परिवार को न सरकार की तरफ से कोई मुआवजा मिला हैऔर न ही नौकरी. मृतक महिला के परिजनों को सरकार नौकरी और मुआवजा नहीं देगी तो हमलोग चुप नहीं बैठेंगे"-पप्पू यादव, अध्यक्ष, जन अधिकार पार्टी

महिला की संदिग्ध मौत से नाराजगी: आपको बताएं कि पिछले दिनों रोहतास प्रखंड के नागा टोली में जंगल में लकड़ी चुनने के दौरान खाई में गिर जाने से एक महिला की मौत हो गई थी. जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने वनकर्मियों पर दुष्कर्म के बाद हत्या का आरोप लगाते हुए जमकर बवाल काटा था. इस मामले में पुलिस ने दो लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की थी. परिजनों का आरोप है कि पुलिस आरोपी वनकर्मियों को बचाने में लगी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details