बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मनचलों ने लड़की को जबरन रंग लगाने की कोशिश, विरोध करने पर पिटाई - होली

शिवसागर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में होली के दिन कुछ मनचलों ने एक लड़की को जबरदस्ती रंग लगाने की कोशिश की. लड़की करने पर मनचलों ने लड़की के साथ मारपीट की. लड़की ने शोर मचाया तो मनचले मौके से फरार हो गए. वहीं, इस घटना के बाद पीड़ित परिवार ने शिवसागर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है.

घायल
घायल

By

Published : Mar 13, 2020, 9:40 AM IST

Updated : Mar 13, 2020, 3:23 PM IST

रोहतास: जिले के शिवसागर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में होली के दिन मनचले युवकों की करतूत सामने आई है. जब गांव के मनचले युवक एक लड़की को जबरदस्ती रंग लगाने की कोशिश करने लगे. जिसके बाद लड़की ने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट करना शुरू कर दिया. होली के दौरान घटी इस घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल बन गया. वहीं, आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. लेकिन अभी तक पुलिस को कामयाबी हाथ नहीं लगी है.

लड़की के पिता पर रॉड से हमला
जानकारी के मुताबिक शिवसागर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में होली के दिन कुछ मनचलों ने एक लड़की को जबरदस्ती रंग लगाने की कोशिश की. विरोध करने पर मनचलों ने लड़की के साथ मारपीट की. लड़की ने शोर मचाया तो मनचले मौके से फरार हो गए. लड़की ने इस घटना के बारे में अपने पिता को बताया तो मनचलों ने उसके पिता की भी पिटाई कर दी. हमला करने वालों में गांव के ही सुरेंद्र बिंद और राजेंद्र बिंद ने लड़की के पिता पर रॉड से हमला कर दिया. जिसके बाद वह बुरी तरीके से घायल हो गए. घायल को आनन-फानन में इलाज के लिए सासाराम के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
वहीं, इस घटना के बाद पीड़ित परिवार ने शिवसागर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. फिलहाल पुलिस इस मामले को लेकर कुछ भी कहने से बच रही है. लेकिन पीड़ित परिवार ने बताया कि पुलिस ने अब तक आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है. वहीं, पीड़ित परिवार ने बताया कि पुलिस ने अभी तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया है.

Last Updated : Mar 13, 2020, 3:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details