रोहतास:जिले में बिक्रमगंज के वरुणा टोला मोड़ के पास एक गैस का टैंकर पलट गया. टैंकर पलटने से उससे गैस का रिसाव होने लगा. इससे स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी का मौहल कायम हो गया. किसी अनहोनी के दहशत के मारे लोग इधर-उधर भागने लगे. मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगो की मदद से टैंकर से होने वाले रिसाव को रोकने का काम शुरू कर दिया.
रोहतास में गैस से भरा टैंकर गड्ढे में पलटा, इलाके में मची अफरा-तफरी - गैस टैंकर
बिक्रमगंज के वरुणा टोला मोड़ एक गैस टैंकर गड्ढे में पलट गया. उससे गैस का रिसाव होने लगा. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी. मौके पर पुलिस, आईओसी के साथ दमकल की टीम पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया. रिसाव हो रहे गैस को दूसरे टैंकर में पलटा गया.
स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी घटना की सूचना
स्थानीय लोगों ने बताया कि टैंकर सड़क किनारे पानी से भरे गड्ढे में पलट गया. जिसके बाद उससे गैस का रिसाव होने लगा. इसकी जानकारी लोगों द्वार स्थानीय थाना को दी गयी. घटना की सूचना के बाद मौके पर पुलिस, आईओसी की टीम और दमकल विभाग की टीम पहुंची. इस दौरान उस रोड पर आवागमन को रोक दिया गया.
दूसरे टैंकर में पलटा जा रहा गैस
आईओसी की टीम ने रिसाव हो रहे टैंकर से दूसरे टैंकर में गैस को पलटने का काम शुरू कर दिया है. फिलहाल किसी तरह के खतरे का कोई अंदेशा नहीं है. वहीं, लोगों का आवागमन इस सड़क पर नहीं हो इसके लिए दोनों तरफ से रास्ते को बंद कर दिया गया है.