रोहतास: जिले के तिलौथू स्थित ढेलाबाद गांव निवासी शहीद आर्मी जवान मृत्युंजय कुमार का शव गुरुवार को उनके पैकृत घर पर लाया गया. जहां पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया. हजारों की संख्या में लोग उनके शव यात्रा में शामिल हुए. लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी.
रोहतास: राजकीय सम्मान के साथ शहीद मृत्युंजय का अंतिम संस्कार, भारी संख्या में पहुंचे लोग - रोहतास की खबर
मृत्युंजय कुमार दिल्ली में आर्मी में टेक्निकल लिपिक के पद पर तैनात थे. दो दिन पहले छुट्टी पर घर आए थे. इस दौरान अपने एक मित्र से मिलने नालंदा स्थित राजगीर जा रहे थे. रास्ते में इस्लामपुर के पास उनकी स्कार्पियो सामने से आ रहे ट्रक से टक्करा गई. जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई.
सड़क हादसे में हुई थी मौत
बता दें कि मृत्युंजय कुमार दिल्ली में आर्मी में टेक्निकल लिपिक के पद पर तैनात थे. दो दिन पहले छुट्टी पर घर आए थे. इस दौरान अपने एक मित्र से मिलने नालंदा स्थित राजगीर जा रहे थे. रास्ते में इस्लामपुर के पास उनकी स्कार्पियो सामने से आ रहे ट्रक से टक्करा गई. जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई और गाड़ी पर सवार दो अन्य लोग घायल हो गए.
अंतिम संस्कार जुटे हजारों लोग
गुरुवार को शहीद मृत्युंजय के अंतिम संस्कार में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. हाथ में तिरंगा लिए लोग भारत माता की जय, जब तक सूरज-चांद रहेगा, मृत्युंजय तेरा नाम रहेगा सहित अनेक नारे लगाए. शहिद जवान को श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लगा रहा.