बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नवरात्रि में विंध्याचल और मैहर जाने वाली 4 ट्रेनों का सासाराम में होगा ठहराव - Rohtas latest news

डेहरी, सासाराम के लोग नवरात्र में बड़े पैमाने पर मां विंध्याचल और मैहर के दर्शन के लिए जाते हैं. पूर्व मध्य रेल के मुगलसराय मंडल ने यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए कुछ प्रमुख ट्रेनों का ठहराव इन स्टेशनों पर अस्थाई रूप से करने का फैसला लिया है.

नवरात्रि में विंध्याचल और मैहर जाने वाली 4 ट्रेनों का होगा ठहराव

By

Published : Sep 29, 2019, 12:07 AM IST

रोहतासः नवरात्रि में विंध्याचल और मैहर जाने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है. दरअसल नवरात्र को लेकर पूर्व मध्य रेलवे ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय मंडल के सासाराम और डेहरी स्टेशन से गुजरने वाली 4 जोड़ी ट्रेनों का ठहराव विंध्याचल और मैहर के लिए किया है. यहां ट्रेनों के ठहराव से इस रूट के यात्रियों को काफी सुविधा होगी.

डेहरी स्टेशन के प्रबंधक राजीव कमल

बड़े पैमाने पर जाते हैं श्रद्धालु
डेहरी स्टेशन के प्रबंधक राजीव कमल ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि डेहरी, सासाराम के लोग नवरात्र में बड़े पैमाने पर मां विंध्याचल और मैहर के दर्शन के लिए जाते हैं. ऐसे में पूर्व मध्य रेल के मुगलसराय मंडल ने यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए कुछ प्रमुख ट्रेनों का ठहराव इन स्टेशनों पर अस्थाई रूप से करने का फैसला लिया है.

नवरात्रि में विंध्याचल और मैहर जाने वाली 4 ट्रेनों का होगा ठहराव

विंध्याचल स्टेशन पर 4 ट्रेनों का ठहराव
इसके अंतर्गत हावड़ा जोधपुर एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 12307/ 12308 और नई दिल्ली पूरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 12801/12802 का विंध्याचल स्टेशन पर 29.09.19 से 11.10.19 तक ठहराव होगा.
कुर्ला रांची एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 18609/18610 और छत्रपति शिवाजी महाराज धनबाद दीक्षाभूमि एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 11045 /11046 का 29.09.19 से 13.10.19 तक ठहराव होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details