रोहतास:बिहार के रोहतास पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने सीएम नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि महिलाओं में फूट डालने की नीति की राजनीति कर रहे हैं. जदयू कहा जा रही है. महिला सशक्तिकरण की सीएम नीतीश बात करते हैं. हमारी दोनों महिला नेत्री ( Leshi Singh Bima Bharti Episode) मंत्री थीं. लेकिन सीएम की नीति देखिए दोनों में फूट डाल दिए. दोनों पार्टी की मजबूत नेता रही हैं.
पढ़ें- विपक्षी एकता को धार देने में लगे CM नीतीश की पार्टी में मचा घमासान, विवाद रुकने वाला नहीं- BJP का तंज
बीमा भारती-लेसी सिंह प्रकरण पर आरसीपी सिंह: पूर्व केंद्रीय मंत्री ने सासाराम पहुंचने के दौरान कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. साथ ही कार्यकर्ताओं ने कई जगह रोक रोककर आरसीपी सिंह का अभिनंदन किया. अपने दौरो के क्रम में पत्रकारों से बातचीत करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने जेडीयू के वर्तमान हालात पर टिप्पणी करते हुए कहा कि आज लेसी सिंह और बीमा भारती के विवादित प्रकरण के पीछे नीतीश कुमार का हाथ है.
"महिला सशक्तिकरण की बात करने वाले नीतीश कुमार दोनों महिला नेताओं के बीच फूट डालकर रख दिए हैं. जबकि दोनों जदयू की मजबूत नेता हैं. यह नीतीश कुमार की नीति है कि नेताओं को उलझा कर रखते हैं. आज दोनों नेता द्वारा एक दूसरे पर मुकदमा करने तक की नौबत आ गई है."-आरसीपी सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री
निखिल मंडल पर बोले आरसीपी:उन्होंने निखिल मंडल (Resignation Of JDU Spokesperson Nikhil Mandal) के प्रवक्ता पद से इस्तीफा पर भी बयान दिया और कहा कि जदयू का एक शानदार प्रवक्ता किस प्रकार अपना पद छोड़कर चला गया. यह एक शुरुआत है. जदयू के जो भी विधायक या मंत्री चुनाव जीत कर आए हैं. उनका अपना-अपना विधानसभा क्षेत्र क्या आज सुरक्षित है? उन्होंने कहा कि जदयू में अभी बहुत कुछ होना बाकी है. आरसीपी सिंह अपने दौरे के क्रम में विक्रमगंज, संझौली, नोखा, सासाराम, शिवसागर आदि विभिन्न जगहों पर रूके और कार्यकर्ताओं से मिले.
मंत्री लेसी सिंह के साथ हुई बातचीतः मंत्री लेसी सिंह और बीमा भारती विवाद को लेकर सोमवार को हुई बैठक में लेसी सिंह को भी बुलाया गया था. ये मीटिंग लगभग 1 घंटे तक चली और तमाम बड़े नेताओं के साथ मंत्री लेसी सिंह की बातचीत हुई. बैठक के बाद मंत्री लेसी सिंह ने कहा कि अब मेरे तरफ से कोई मामला नहीं है. अब बीमा भारती जाने उनको क्या करना है. लेसी सिंह ने यह भी कहा जब नेता ने उन्हें चेतावनी दे दी और उसके बाद भी बयान दे रही हैं तो अब वही बता सकतीं हैं कि वो क्या करना चाहती हैं.
क्या है बीमा भारती का आरोपः दरअसल, बिहार सरकार की पूर्व मंत्री और रुपौली से जेडीयू विधायक बीमा भारती का आरोप है कि मंत्री लेसी सिंह पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल रहती हैं. उनकी बेटी को पहले हार का सामना करवाया, इसके बाद उन्हें भी परेशान करती हैं. उनका आरोप है कि लेसी सिंह के विरोध में जो भी बोलता है, उसकी वो हत्या करवा देती हैं. इसलिए जल्द से जल्द लेसी सिंह का मंत्री पद से इस्तीफा लेना चाहिए.
5 करोड़ का भिजवाया कानूनी नोटिस: जदयू विधायक बीमा भारती के इस आराेप के बाद मंत्री लेसी सिंह ने मानहानि का मुकदमा दायर कर दिया. जिसके बाद मामले ने और तूल पकड़ लिया. यह जानकारी खुद बीमा भारती ने दी थी. बीमा भारती ने कहा कि लेसी सिंह ने पांच करोड़ रुपये का मानहानि का दावा किया है, कानूनी नोटस भिजवाया है. उन्हाेंने कहा है कि वो अपने वकील के माध्यम से इस नोटिस का जवाब दे रही हैं. बीमा भारती ने ये भी कहा कहा कि जो हत्या का आरोप उन्होंने लगाया है उस पर वो अडिग हैं.