रोहतास: बिहार के रोहतास में भाजपा नेता प्रेम कुमार ने स्कूलों में छुट्टियों की कटौती को लेकर सूबे की सरकार पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने कहा कि भाजपा बिहार को किसी भी कीमत पर इस्लामिक राज्य नहीं बनने देगी. प्रेम कुमार ने नीतीश पर तुष्टीकरण की नीति अपनाने का आरोप लगाते हुए चेतावनी दी कि वो चाहे जितनी भी कोशिश करें, लेकिन यह लागू नहीं होगा. ये बातें उन्होंने डेहरी में भाजपा कार्यकर्ताओं व पार्टी के पदाधिकारी के साथ बैठक में कही.
'बिहार का इस्लामिकरण': इसके उपरांत उन्होंने कहा कि वर्ष 2024 की छुट्टी का कैलेंडर देखकर कोई भी कह सकता है कि बहुसंख्यक हिंदुओं को अपमानित करने वाली महागठबंधन की सरकार है. हिंदुओं के महत्वपूर्ण त्योहारों जैसे मकर संक्रांति, महाशिवरात्रि, रक्षाबंधन आदी की छुट्टी रद्द कर दी गई है. वहीं ईद की छुट्टी को बढ़ाकर तीन दिन कर दिया है. राज्य सरकार बिहार का इस्लामिकरण करना चाहती है.
"बिहार को इस्लामिक राज्य घोषित करना है तो नीतीश कुमार बिहार विधानमंडल का सत्र बुलाएं. यह राज्य का इस्लामीकरण नहीं तो और क्या है ? नीतीश कुमार के इस फैसले का भारतीय जनता पार्टी विरोध करती है. उन्हें अपना फैसला वापस लेना पड़ेगा, नहीं तो भारतीय जनता पार्टी सड़क पर उतरकर हिंदुओं के लिए लड़ाई लड़ेगी."- प्रेम कुमार, पूर्व मंत्री सह भाजपा नेता