रोहतास: सासाराम में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान करने से पहले झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने रोड शो किया है. इस दौरान उन्होंने जदयू के उम्मीदवार अशोक सिंह के लिए लोगों से वोट मांगा. सासाराम से चुनाव प्रचार का शोर थमने से पहले एनडीए के दिग्गज नेताओं ने अपनी सारी ताकत झोंक दी है.
कई इलाकों में रोड शो
इसी सिलसिले में सोमवार को सासाराम में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के नेता रघुवर दास ने एनडीए उम्मीदवार डॉ. अशोक कुमार सिंह के साथ शहर में रोड शो किया. इस दौरान सासाराम शहर के धर्मशाला रोड, चौखंडी रोड, गंधी नीम के अलावा कई जगह पर पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास का काफिला पूरे लाव लश्कर के साथ चलता रहा.
शहर में अफरा-तफरी
रोड शो के दौरान शहर में अफरा-तफरी का भी माहौल कायम हो गया. आने-जाने वाले लोगों को काफी परेशानियां होने लगी. क्योंकि जगह कम होने की वजह से लोग कुछ देर के लिए जहां पर थे, वहीं पर ठहर गए. रोहतास जिले में पहले चरण के मतदान का सोमवार को चुनाव प्रचार थम जाएगा.