बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास: मामूली विवाद के बाद जमकर गोलीबारी, पुलिस छावनी में तब्दील हुआ गांव - SP Satyaveer Singh

एसपी के मुताबिक गांव के ही एक व्यक्ति को बाइक से ठोकर लग जाने के बाद विवाद शुरू हुआ, जिसके बाद झगड़ा काफी बढ़ गया.

rohtas
rohtas

By

Published : Apr 24, 2020, 8:50 PM IST

रोहतास: जिला के शिवसागर थाना इलाके के कोनार गांव में दो पक्षों में जमकर गोलीबारी हुई. घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. घटना के बारे में रोहतास एसपी सत्यवीर सिंह ने बताया कि गांव के ही एक व्यक्ति को बाइक से ठोकर लग जाने के बाद ये विवाद हुआ. हालांकि घायल युवक ने घटना का कोई और ही कारण बताया है.

घटना के बाद सभी घायलों को इलाज के लिये सदर अस्पताल सासाराम में भर्ती कराया गया है. एसपी के मुताबिक गांव के ही एक व्यक्ति को बाइक से धक्का लग जाने के बाद विवाद शुरू हुआ, जिसके बाद विवाद काफी बढ़ गया. इस दौरान एक पक्ष ने दूसरे पर गोली चलानी शुरू कर दी. गोलीबारी में तीन लोग बुरी तरह घायल हुये हैं.

rohtas

घायल ने एसपी से अलग बात बताई
हालांकि मामले में घायल युवक ने घटना का कारण कुछ और ही बताया. घायल ने बताया कि एक व्यक्ति ने उसे गली से गुजरने के दौरान रोका और कहा कि इस रास्ते से कोई नहीं गुजरेगा. कोरोना फैलने का डर है. जिसे लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ और फिर गोलीबारी हो गई. फिलहाल विवाद का वास्तविक कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है.

कई लोग गिरफ्तार
बहरहाल घटना के बाद पुलिस दलबल के साथ कोनार गांव पहुंची और इलाके में आक्रोश को देखते हुये इसे छावनी में तब्दील कर दिया. वहीं पुलिस ने छापेमारी कर दोनों गुटों से कई लोगों को गिरफ्तार भी किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details