सासाराम: बिहार के रोहतास में एक रेडीमेड कपड़े की दुकान में भीषण आग (Fire In Sasaram shop) लग गई. दुकान में आग की लपटें इतनी तेजी से फैली कि दुकान में रखे सारे कपड़े और अन्य सामान जलकर राख हो गए. आसपास के लोगों ने आग लगने की सूचना दुकान मालिक और पुलिस को सूचना दी. वहीं मौके पर पहुंचकर अग्निशमन दस्ते ने आग पर काबू पाया. दुकान मालिक के मुताबिक आग से लाखों का नुकसान हुआ है.
ये भी पढ़ें -पटना सिटी के एक प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां आग बुझाने में जुटी
कपड़े की दुकान में आग:यह मामला जिला मुख्यालय सासाराम स्थित नगर थाना क्षेत्र के धान गोला बाजार का है. यहां एक कपड़े की दुकान में आग लग जाने से लाखों का नुकसान हुआ है. वहीं कपड़ा दुकान के मालिक सरदार परमजीत सिंह ने बताया कि इस भीषण हादसे में हमारा पूरा कारोबार चौपट हो गया. मालिक ने यह भी बताया कि धान गोला में फोल्डिंग खाट की भी दुकान है.