बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Fire In Rohtas: चश्मा, बेल्ट और जूते चप्पल की दर्जनों दुकान में लगी आग, बोलें दुकानदार- 'तबाह हो गए हम' - रोहतास में आधा दर्जन दुकान जली

रोहतास में बीती रात आधा दर्जन दुकानों में भीषण आग लग गई. आग की लपटें इतनी भयावह थीं कि पूरे बाजार में अफरा-तफरी मच गई, आग कैसे लगी या फिर लगाई गई, इस पूरे मामले की जांच पुलिस कर रही है.

Fire in rohtas
Fire in rohtas

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 4, 2023, 11:49 AM IST

Updated : Sep 4, 2023, 2:49 PM IST

रोहतास में लगी आग.

रोहतासःबिहार के रोहतास में आधा दर्जन दुकानों में आग लगने की खबरसामने आई है. अगलगी की इस घटना में कई दुकानें जलकर राख हो गईं हैं. स्थानीय लोगों के मुताबिक डेहरी थाने से सटे गांधी स्मारक के ठीक बगल में कतार से जूते चप्पल टोपी चश्मा की तकरीबन एक दर्जन दुकानें हैं, इन्हीं दुकानों में बीती रात भीषण आग लग गई.

ये भी पढे़ंःFire In Rohtas: विक्रमगंज के फल मंडी में शॉर्ट सर्किट से आग लगी, लाखों का नुकसान

आधा दर्जन दुकानों में लगी भीषण आगः दुकानदार मोहमद याकूब मंसूरी ने बताया कि आधी रात में दुकानों में आग लग गई. घटना की जानकारी मिलने पर हमलोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी, तब मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने किसी तरह आग पर काबू पाया. इस दौरान आग लगने से तीन दुकानें पूरी तरह से आग की चपेट में आ गईं, जिससे दुकानों में रखे टोपी, चश्मा, बेल्ट, बैग सहित जूते चप्पल जल कर खाक हो गए.

मामले की जांच में जुटी पुलिसः दुकानदारों ने बताया कि उनका लाखों का सामान जल गया. ये दुकान ही उनकी रोजी रोटी का एकमात्र सहारा थी, इसी से परिवार की जीविका चलती थी बच्चों का पेट पलता था. ऐसे में अब वह लोग सड़क पर आ गए हैं. दुकानदारों ने प्रशासन से मदद की मांग की है. पूरे मामले को लेकर पुलिस जांच कर रही है.

"आधी रात को शहर के मुख्य बाजार में आग लगी है. हमारी दुकानें जल गईं हैं. आग कैसे लगी ये समझ में नहीं आ रहा है, लाखों का नुकास हुआ है. यही हमारी जीविका का साधन था. हमलोग सड़क पर आ गए हैं"- जमाल खान, पीड़ित दुकानदार

Last Updated : Sep 4, 2023, 2:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details