बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास: CRPF जवान हत्याकांड में पांच लोगों पर प्राथमिकी दर्ज, जांच में जुटी पुलिस - सीआरपीएफ जवान हत्या कांड में fir दर्ज

सीआरपीएफ जवान की हत्या (CRPF jawan killed) मामले में पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है.

RAW
RAW

By

Published : May 28, 2021, 9:47 AM IST

रोहतास: जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के बलिगांव गांव निवासी सीआरपीएफ जवान धर्मेन्द्र चौधरी की हत्या के मामले में पांच लोगों के विरुद्ध स्थानीय पुलिस ने प्राथमिकी दर्जकर ली है. इसमें चार पुरुषों और एक महिला को अभियुक्त बनाया गया है.

ये भी पढ़ें-पटना: लाइट बनाने को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट, मामला दर्ज

एक आरोपी गिरफ्तार
मामले में थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि मृतक के भाई सतेंद्र चौधरी ने पुलिस को दिए गए आवेदन में गांव के ही अमित कुमार, श्यामू चौधरी, रामदरश चौधरी, दीपक कुमार व एक महिला काे आरोपी बनाया है. पुलिस ने घटना में संलिप्त आरोपी दीपक कुमार व एक महिला को तत्काल करवाई करते हुए गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

ये भी पढ़ें-पुरानी रंजिश में युवक की चाकू मार कर हत्या, मामला दर्ज

आरोपियों में एक महिला भी शामिल
उन्होंने बताया कि अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. दरअसल, सोमवार की रात गांव के पश्चिम दिशा स्थित मध्य विद्यालय के खेल के मैदान से CRPF जवान का शव बरामद किया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details