बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास: आपसी विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट, 7 गंभीर रूप से घायल

जिले के संझौली थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि आपसी विवाद को लेकर मारपीट हुई है. जिसमें एक व्यक्ति को छर्रा लगा है. फिलहाल मामले की छानबीन की रही है, जो भी दोषी होंगे उस पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

रोहतास
रोहतास

By

Published : Aug 15, 2020, 4:27 PM IST

रोहतास: जिले के संझौली थाना क्षेत्र के तेंदुआ गांव में दो पक्षों में जमकर मारपीट और गोलीबारी हुई. जिसमें आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए, जबकि दो लोग गोली का छर्रा लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए. जानकारी के मुताबिक गांव के ही कमलेश पासी शराब पीकर गांव में लोगों को गाली गलौज कर रहा था. जिसका विरोध कुछ गांव वालों ने किया, तो कमलेश पासी गांव वालों से मारपीट करने पर उतारू हो गया.

पीएचसी अस्पताल में कराया गया भर्ती
देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि मारपीट शुरू हो गई, जिसके बाद मारपीट के दौरान ही करीब 10 से 15 राउंड गोलियां चली. गोलियां चलने के क्रम में दो लोगों के शरीर मे छर्रा लग गया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं मारपीट के दौरान तकरीबन 7 लोगों को गंभीर रूप से चोट आई है. जिसके बाद सभी घायलों को इलाज के लिए संझौली के पीएचसी अस्पताल में भर्ती किया गया है.

देखें पूरी रिपोर्ट

पुलिस ने नहीं की कार्रवाई
ग्रामीणों ने बताया कि कमलेश पासी आए दिन शराब पीकर गांव में हंगामा करता है. जिसकी शिकायत पुलिस से भी की गई, उसके बावजूद पुलिस ने शराब पीने वालों पर कोई कार्रवाई नहीं की. उन्होंने बताया कि बिहार में शराबबंदी कानून लागू है, उसके बावजूद शराब के नशे में धुत कमलेश पासी आए दिन हंगामा करता है. ग्रामीणों ने कहा कि अगर समय रहते पुलिस कमलेश फांसी पर कार्रवाई करती, तो आज गांव में मारपीट की नौबत नहीं आती.

इस दौरान घायल बुजुर्ग ने बताया कि गांव वालों ने कमलेश पासी को पकड़कर थाने भी ले गए थे. उसके बावजूद पुलिस ने उसे छोड़ दिया. यहीं से कमलेश का मनोबल बढ़ता गया और आए दिन शराब पीकर ग्रामीणों के साथ गाली-गलौज और मारपीट करने लगा.

जांच में जुटी पुलिस
वहीं इस संबंध में संझौली थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि आपसी विवाद को लेकर मारपीट हुई है. जिसमें एक व्यक्ति को छर्रा लगा है. फिलहाल मामले की छानबीन की रही है, जो भी दोषी होंगे उस पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. जाहिर है बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के बावजूद आए दिन शराब के नशे में धुत लोगों का हंगामा होता है. ऐसे में पुलिस पर भी सवालिया निशान खड़े होते हैं कि आपके गांव में शराब की खेप कैसे पहुंच रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details