रोहतास: पारिवारिक रिश्ते को लेकर दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. दरअसल, एक पिता ने घरलू विवाद में अपने ही बेटे को गोली मार दी. जिससे बेटा जख्मी हो गया. हालांकि उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.
कहां की है घटना?
ये घटना जिले के बिक्रमगंज के ईसरपुरा गांव की है. बताया जा रहा है कि आरोपी लगातार अपनी पत्नी से लड़ाई करता रहता था. जिसको लेकर बेटे ने कई बार इसका विरोध किया. बेटे के विरोध करने पर पिता ने उसपर गोली चला दी. जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया.
रोहतास: घरेलू विवाद में पिता ने बेटे को मारी गोली, आरोपी पिता गिरफ्तार - पिता गिरफ्तार
आरोपी पर पहले से कई केस दर्ज हैं. लोगों का कहना है कि वो हाल ही में जमानत पर जेल से बाहर आया है.
जमानत पर है आरोपी
स्थानीय लोगों के मुताबिक उनके घर में रोजाना झगड़ा हुआ करता है. वह लागातार अपनी पत्नी को पीटता था. लगातार हो रहे इस झगड़े से बेटे ने परेशान होकर पिता को रोकने की कोशिश की. पिता-बेटे की हाथापाई में पिता ने बेटे को गोली मार दी. लोगों का कहना है कि आरोपी अभी हाल ही में जमानत पर जेल से बाहर आया है.
छानबीन में जुटी पुलिस
ग्रामीणों ने घायल बेटे को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती करा दिया है. जहां डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए उसे सासाराम सदर अस्पताल रेफर कर दिया. घटना के बाद से बिक्रमगंज पुलिस मौके पर पहुंच कर आरोपी पिता को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. साथ ही मामले की छानबीन में जुट गई है.