रोहतास: वारदात के बारे में बताया जाता है कि कैथी गांव के रहने वाले कमालुद्दीन अंसारी अपने बेटी के यहां उचितपुर से लौटकर अपने गांव कैथी जा रहे थे. इसी दौरान कैथी पहुंचते ही पहले से घात लगाए अज्ञात अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी. जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई.
रोहतास: JDU नेता के रिश्तेदार की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस - crime in rohtas
रोहतास में आपराधिक वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामला धर्मपुरा ओपी अंतर्गत कैथी गांव का है, जहां दिनदहाड़े एक 50 वर्षीय शख्स की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई. वहीं हत्या की वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई है.
गोली मारकर हत्या
दिनदहाड़े हुए इस वारदात से लोगों में दहशत का माहौल है. वहीं परिजनों ने बताया कि कमालुद्दीन अंसारी की किसी से दुश्मनी नहीं थी. ऐसे में हत्या के पीछे का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है.
पुलिस कर रही जांच
वारदात की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल भिजवा दिया है. और हत्या के कारणों के जांच में जुट गई है. बता दें कि मृतक कमालुद्दीन अंसारी धर्मपुरा पंचायत के पूर्व मुखिया रेहाना खातून के चचेरे ससुर थे. और फेरी कर सामान बेचने का काम करते थे. वहीं रेहाना खातून जदयू की राज्य परिषद सदस्य भी हैं.