बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास में किसान की गोली मारकर हत्या, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम - रोहतास के दिनारा थाना क्षेत्र में हत्या

रोहतास में किसान की गोली मारकर हत्या (Murder In Rohtas) के विरोध में आक्रोशित लोगों ने कोचस में सड़क जाम दिया था. काफी समझाने के बाद परिजनों ने जाम हटाया. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 19, 2022, 6:13 PM IST

Updated : Nov 19, 2022, 10:39 PM IST

रोहतासः बिहार के रोहतास जिले में किसान की गोली मारकर हत्या (Farmer Shot Dead In Rohtas ) कर दी है. वारदात के बाद आक्रोशित लोग कोचस में सड़क जाम कर पुलिस-प्रशासन के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं. हत्या की वारदात दिनारा थाना क्षेत्र के मझौली की है. मृत किसान की पहचान दिनारा के देदहा निवासी महेंद्र साह के रूप में की गई है. अपराधियों पर जल्द कार्रवाई के आश्वासन के बाद परिजनों ने जाम हटाया. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल रोहतास भेज दिया है.

ये भी पढ़ें-मुजफ्फरपुर में अपराधियों का तांडव, सोए अवस्था में किसान को किया गोलियों से छलनी

"बाइक सवार 2 अपराधियों ने महेंद्र साह की गोलीमारकर हत्या कर दी. हत्या क्यों और किसने की है. इस बारे में अभी तक पता नहीं चल पाया है. हमारी मांग है कि दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाय और मामले का खुलासा हो."-कृष्णकांत, मृतक के परिजन

बाइक सवार अपराधियों ने की हत्याःमिली जानकारी के अनुसार अपराधियों ने दिनदहाड़े मंझौली के पास एक किसान की गोली मार कर हत्या कर दी. घटना के बाद नाराज लोगों ने कोचस बाजार में शव को रख चौक को जाम कर दिया. परिजनों ने बताया कि महेंद्र साह अपने बाइक से कोचस से बेदहा स्थित अपने गांव लौट रहे थे. तभी पहले से घात लगाए बाइक सवार अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोलियां चला दी है.

महेंद्र साह को अपराधियों ने 2 गोली मार दी. एक गोली उनके छाती और एक पेट में लगी है. आनन फानन में स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें कोचस अस्पताल में लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. दिनदहाड़े बेखौफ बाइक सवार अपराधियों ने महेंद्र साह की हत्या के बाद इलाके में पुलिस पर सवाल उठ रहे हैं.

ये भी पढ़ें-औरंगाबाद: जमीन विवाद में एक शख्स को गोलियों से भूना, मौत होने पर परिजनों ने सदर अस्पताल में किया हंगामा

Last Updated : Nov 19, 2022, 10:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details