रोहतासःजिले के सासाराम सदर अस्पतालमें एक कोविड मरीज की मौत के बाद जबरदस्त बवाल हुआ. मरीज की मौत के बाद परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया है. इस दौरान मरीज के परिजनों ने अस्पताल में तोड़फोड़ भी की है.
मरीज के परिजनों के हंगामे से डरे डॉक्टर व अन्य स्टाफ अस्पताल छोड़ कर चले गए हैं. डॉक्टर से भी मारपीट करने का आरोप लगा है.
इसे भी पढ़ेंःरोहतास: शोभा की वस्तु बनकर रह गया बिक्रमगंज अस्पताल परिसर में ऑक्सीजन प्लांट, भटक रहे हैं मरीज
परिजनों ने जमकर काटा बवाल
जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय स्थित सासाराम सदर अस्पताल में इलाज के लिए एक कोविड मरीज को उसके परिजन लेकर पहुंचे थे. इलाज के दौरान मरीज की मौत हो गई. इससे नाराज परिजनों ने अस्पताल में हंगामा किया. गुस्साए लोगों ने अस्पताल में मौजूद ऑक्सीमीटर,पल्स रीडर मशीन को भी तोड़ दिया. साथ ही कर्मियों तथा डॉक्टरों के साथ भी बदसलूकी और मारपीट की गयी.
मनाने में लगी है पुलिस
परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर तथा स्वास्थ्य कर्मी इलाज नहीं कर रहे हैं. इसके कारण उनके मरीज की मौत हुई है. फिलहाल नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर आक्रोशित लोगों को समझाने में लगी है.