बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास में स्वर्ण कारोबारी से अपराधियों ने मांगी 5 लाख की रंगदारी - ईटीवी भारत न्यूज

रोहतास में एक स्वर्ण व्यवसायी से पांच लाख की रंगदारी मांगी गई है. व्यवसायी ने बताया कि उसे कुछ लोगों ने पांच लाख की रंगदारी मांगी और रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी है. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 31, 2023, 10:45 PM IST

रोहतास :बिहार के रोहतास में स्वर्ण व्यवसाई इन दिनों लगातार अपराधियों के निशाने पर हैं. दअरसल रोहतास में विगत दिनों जिले के डेहरी इलाके में बस स्टैंड के पास एक स्वर्ण कारोबारी को गोली मारकर बेखौफ बदमाशों ने सोना लूट लिया था. अभी उसे मामले की गुत्थी पुलिस सुलझाने में जुटी ही थी कि, एक और स्वर्ण व्यवसायी से पांच लाख की रंगदारी की मांग की गई है. इसके बाद डरे सहमे व्यवसाई ने डेहरी नगर थाने में आवेदन देकर सुरक्षा की गुहार लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है.

पांच लाख की मांगी रंगदारी: मिली जानकारी के मुताबिक डेहरी इलाके के चौधरी मुहल्ले के रहने वाले स्वर्ण कारोबारी संतोष कुमार सोनी ने नगर थाने में अज्ञात बदमाशों के द्वारा पांच लाख की रंगदारी मांगने के मामले को लेकर नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस शिकायत दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है.पीड़ित स्वर्ण व्यवसायी ने बताया कि कि प्रतिदिन की तरह वह अपने दुकान जा रहे थे. उसी दौरान अपराधियों ने करीब 2 बजे दिन में कचौड़ी गली मोड़ के पास खड़े हर्षवर्धन चौधरी व सीताराम चौधरी सहित पांच अज्ञात लोगों ने मुझे धमकी दी.

व्यवसायी को जान-माल का खतरा : सभी अपराधी चौधरी मुहल्ले के रहने वाले हैं, जो मुझे रोक कर गाली देने लगे और मारने की धमकी देने लगे. वहीं हर्षवर्धन चौधरी ने कहा कि अगर तुम कही भी इसकी शिकायत करोगे तो मैं तुम्हे जान से मार दूंगा और कहा कि सोनारी का बिजनेस करता है. तुम मुझे पांच लाख रुपए रंगदारी दो नहीं तो हम तुम्हे व्यवसाय नहीं करने देंगे.पीड़ित ने कहा कि "मुझे और मेरे पूरे परिवार को जान माल का खतरा बना हुआ है. कारोबार के सिलसिले में अक्सर डेहरी से बाहर भी आता जाता हूं. कभी भी मुझ पर हमला हो सकता है".

आवेदन मिला है.प्राथमिकी दर्ज कर पूरे मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी."- नगर थानाध्यक्ष

ये भी पढ़ें :रोहतास में डॉक्टर से मांगी 20 लाख की रंगदारी, नहीं देने पर दी 'ठोक' देने की धमकी

ABOUT THE AUTHOR

...view details