बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्व विधायक प्रदीप जोशी पर FIR दर्ज, बोले- मेरे खिलाफ की गई साजिश - Former MLA Jyoti Rashmi Joshi

रोहतास के डेयरी में बिजली पोल सड़क के दोनों तरफ लगाया जा रहा था. यहां बिजली विभाग के कर्मियों ने सरकारी कामों में बाधा डालने का आरोप लगाते हुए पूर्व विधायक पर प्राथमिकी दर्ज कराई है.

रोहतास

By

Published : Sep 9, 2019, 11:35 PM IST

रोहतास: बिजली विभाग के अभियंता ने पूर्व विधायक प्रदीप जोशी पर सरकारी कामों में बाधा डालने का आरोप लगाया है. इस मामले में डेहरी थाने में प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई है. वहीं, प्रदीप जोशी ने कहा कि कनीय अभियंता ने षडयंत्र के तहत यह केस दर्ज किया है.

प्रदीप जोशी ने कहा कि डेहरी के बाबूगंज में बिजली पोल सड़क के दोनों तरफ लगाया जा रहा था. इस संबंध में कनीय अभियंता से बात भी की. सड़क के बीच में पोल लगाने को कहा. इस बात को लेकर झूठा केस किया गया है. झूठा आरोप लगाया गया है. कनीय अभियंता ने इस मामले में षडयंत्र किया है. आवाज को दबाने के लिए साजिश की गई है.

पूर्व विधायक प्रदीप जोशी और ज्योति रश्मि जोशी

'राजनीति के तहत यह केस किया गया'
प्रदीप जोशी की पत्नी और पूर्व विधायक ज्योति रश्मि जोशी ने कहा कि शहर सुदंर लगे इसके लिए सड़क के बीच में पोल लगाने को कहा गया. इसके साथ सीमेंट के बजाय लोहा का पोल लगाने को कहा गया. इससे सड़क पर अतिक्रमण कम होगा. लेकिन राजनीति के तहत यह केस किया गया है. हॉकी और डंडा से मारा गया होता तो कुछ तो साक्ष्य होता?

पूर्व विधायकऔर एसपी संजय कुमार का बयान

पुलिस जांच में जुटी
वहीं, इस मामले में एसपी संजय कुमार ने बताया कि बिजली विभाग के लोग पोल लगा रहे थे. प्रदीप जोशी ने इसका विरोध किया. इसको लेकर बिजली विभाग के कर्मियों ने प्राथमिकी दर्ज कराई है. बिजली विभाग कर्मियों ने जो आरोप लगाए हैं, वो धारा लगाए गए हैं. पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details