बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास: सड़क निर्माण के दौरान डंपर की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत, दो अन्य घायल - मजदूर की मौत

रोहतास के दिनारा थाना क्षेत्र के भगीरथा गांव में सड़क निर्माण कार्य के दौरान डंपर की चपेट में आने से एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

रोहतास
रोहतास

By

Published : Apr 11, 2021, 11:18 AM IST

रोहतास:जिले के दिनारा थाना क्षेत्र में सड़क निर्माण कार्य के दौरान डंपर की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गई. वहीं इस घटना में दो अन्य मजदूर घायल हो गए. मृतक की पहचान दीपक कुमार के रूप में हुई है.

हादसे में घायल मजदूरों को आनन-फानन में इलाज के लिए पीएचसी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने घायलों का इलाज शुरू कर दिया है.

ये भी पढ़े:चेकिंग के दौरान बाइक में पुलिस की लाठी फंसने से सड़क हादसा , युवक की मौत

सड़क निर्माण के दौरान हादसा
इस घटना को लेकर बताया जा रहा है कि भगीरथा गांव में सड़क निर्माणका कार्य चल रहा है. जहां दीपक कुमार और अन्य लोग मिट्टी ढोने का काम कर रहे थे. इसी दौरान तीन मजदूर डंपर की चपेट में आ गए. जिससे एक मजदूर की मौके पर हीमौत हो गई. वहीं इस घटना में दो अन्य लोग घायल हो गए.

ये भी पढ़े:गाजियाबादः जलती गाड़ी से कांस्टेबल अरुण ने जान पर खेलकर तीन लोगों बचाया

परिवार में मचा कोहराम
हादसे की सूचना मिलने के बाद से मजदूर के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. उधर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजकर मामले की जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details