बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास: RJD के फिरोज हुसैन को टक्कर देंगे BSP कार्यकर्ता शैलेश सागर - फिरोज हुसैन

राजद ने जहां पूर्व मंत्री इलियास हुसैन के बेटे फिरोज हुसैन को अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं एनडीए ने अब तक अपने उम्मीदवार को लेकर पत्ते नहीं खोले हैं.

डॉ शैलेश सागर

By

Published : Apr 19, 2019, 12:27 PM IST

Updated : Apr 19, 2019, 3:34 PM IST

रोहतास: जिले के डेहरी में विधानसभा का उपचुनाव 19 मई को होने वाला है. लेकिन यहां अभी से ही राजनीतिक पारा चढ़ने लगा है. राजद और एनडीए दोनों ही जीत के लिए ऐड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं.

राजद ने जहां पूर्व मंत्री इलियास हुसैन के बेटे फिरोज हुसैन को अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं, एनडीए ने अब तक अपने उम्मीदवार को लेकर पत्ते नहीं खोले हैं. ऐसे में डेहरी के बसपा कार्यकर्ता डॉ शैलेश सागर इस उपचुनाव में ताल ठोकने को तैयार हैं.

डॉ शैलेश सागर

निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे बसपा नेता
शैलेश का कहना है कि क्योंकि बसपा उपचुनाव में पार्टी की ओर से कैंडिडेट नहीं दे रही हैं. ऐसे में वह निर्दलीय ही इस उप चुनाव में उम्मीदवार होंगे. बता दें कि राजद के इलियास हुसैन के अलकतरा घोटाले में सजा के बाद डेहरी विधानसभा सीट से उनकी विधानसभा की सदस्यता रद्द कर दी गई थी.

डॉ शैलेश सागर लड़ेगे चुनाव

विधानसभा की सदस्यता हुइ थी रद्द
इसके बाद डेहरी सीट खाली हुई है और इस सीट पर 19 मई को लोकसभा के साथ ही विधानसभा का उपचुनाव होगा. ऐसे में बसपा समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी डॉक्टर शैलेश सागर के मैदान में उतरने से राजनीतिक पारा चढ़ने लगा है. खासकर महागठबंधन के उम्मीदवार फिरोज हुसैन इससे प्रभावित हो रहे हैं.

कड़ी टक्कर देंगे शैलेश
निर्दलीय उम्मीदवार का कहना है कि डेहरी में कई स्थानीय मुद्दे हैं. उन्हीं को लेकर चुनाव मैदान में आए हैं और महागठबंधन के प्रत्याशी को कड़ी टक्कर देंगे.

Last Updated : Apr 19, 2019, 3:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details