रोहतास:बिहार में पूर्ण शराबबंदी है. इसके बावजूद शराब के सेवन और तस्करी के मामले रोजाना सामने आते हैं. हालांकि पुलिस ऐसे लोगों पर लगातार कार्रवाई भी कर रही है लेकिन इस पर लगाम नहीं लग रहा है. बिहार के सासाराम (Sasaram) में शराब पार्टी करना 4 मुखिया और 2 मुखिया पति को भारी पड़ गया है.
यहां दरिगाव थाने से चंद दूरी पर पंचायत भवन में हथियार के साथ शराब पार्टी करते पकड़े जाने के बाद अब रोहतास के डीएम धर्मेंद्र कुमार (DM Dharmendra Kumar) ने कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है. डीएम ने मामले को गंभीर बताते हुए 4 मुखिया और 2 मुखिया पति पर कार्रवाई करने की बात कही है.
ये भी पढ़ें:सासाराम: शराबबंदी वाले बिहार में छलका रहे थे जाम, 6 मुखिया और पैक्स अध्यक्ष समेत 18 गिरफ्तार
मीडिया ब्रीफिंग के दौरान रोहतास के डीएम धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि दरिगाव में शराब पीते गिरफ्तार सभी लोगों को पंचायत परामर्श समिति के अध्यक्ष पद से पदच्युत कर दिया जाएगा. इसके लिए पंचायती राज विभाग को पत्र लिखा है. साथ ही सासाराम प्रखंड के बीडीओ को भी निर्देशित किया गया है कि संबंधित मुखिया को परामर्श समिति से हटाने की प्रक्रिया शुरू की जाए.
जिलाधिकारी ने बताया कि यह एक गंभीर मामला है. शराबबंदी को सफल बनाने के लिए सरकार और प्रशासन कृतसंकल्प है. ऐसी स्थिति में इस तरह के लोगों को पंचायत के सलाहकार समिति में रखना उचित नहीं है. इसके लिए विभाग के वरीय अधिकारियों को पत्र लिखा जा रहा है. ताकि जल्द से जल्द शराबी मुखियों पर कारवाई की जाए.
ये भी पढ़ें:Jamui News:पुलिस को मिली बड़ी सफलता, जमुई जिले का वांछित नक्सली विजय रजक मुंगेर से गिरफ्तार
बता दें की दरिगाव में रविवार को शराब पीते हुए 4 मुखिया, 2 मुखिया पति, एक पैक्स अध्यक्ष सहित 19 लोगों के गिरफ्तार किया गया था. जिसके बाद मामले पर संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने कार्रवाई शुरू की है.