रोहतास:जिले में पहली बार जिला स्तरीय स्केटिंग और रोल बॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. प्रतियोगिता का उद्घाटन शनिवार को सदर एसडीएम राजकुमार गुप्ता ने किया. मौके पर सदर एसडीपीओ लक्ष्मण प्रसाद भी मौजूद रहे. पहले दिन अंडर-15 स्केटिंग में विजयी प्रतिभागियों को एसडीएम ने मेडल देकर सम्मानित किया.
रोहतास: जिला स्तरीय स्केटिंग और रोल बॉल खेल का हुआ आयोजन, SDM ने किया उद्घाटन - District level skating
सासाराम में पहली बार स्केटिंग खेल का आयोजन इतने बड़े पैमाने पर किया गया है. प्रतियोगिता में पूरे राज्य से खिलाड़ी पहुंच रहे हैं. प्रतियोगिता को लेकर जिले के युवाओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है.
जिले के युवाओं में खासा उत्साह
गौरतलब है कि सासाराम खेल के क्षेत्र में बिहार सहित पूरे देश में एक अलग पहचान बना रहा है. ऐसे में जिला स्तरीय स्केटिंग और रोल बॉल खेल का आयोजन होने से खिलाड़ियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है. खेल प्रतियोगिता में अंडर-15 और अंडर-9 के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. साथ ही प्रतियोगिता में पूरे राज्य से खिलाड़ी पहुंच रहे हैं. प्रतियोगिता को लेकर जिले के युवाओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है.
'ऐसे आयोजनों से जिले को प्राप्त होता है गौरव'
बता दें कि राज्य में स्केटिंग का प्रचलन काफी तेजी से बढ़ रहा है. सासाराम में आयोजित प्रतियोगिता में फर्राटेदार स्केटिंग करते बच्चे लोगों के आकर्षक का केंद्र बने हुए हैं. सदर एसडीएम ने बताया कि ऐसे आयोजनों से जिले को गौरव प्राप्त होता है. सासाराम में पहली बार स्केटिंग खेल का आयोजन इतने बड़े पैमाने पर किया गया है. उन्होंने कहा कि इसको लेकर वो सरकारी स्कूलों में भी जागरुकता अभियान चलाएंगे और बच्चों को स्केटिंग खेल के प्रति रुचि बढ़ाने का काम आगे भी करते रहेंगे.