रोहतास:जिले के एक क्वॉरेंटाइन सेंटर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिस वीडियो में मजदूर भोजन की शिकायत करते नजर आ रहे हैं. हालांकि इस वीडियो के वायरल होने के बाद जिला प्रशासन ने उन सभी मजदूरों को दूसरे क्वॉरेंटाइन सेंटर शिफ्ट कर दिया.
बता दें कि वायरल वीडियो में दिखा रहे हैं कि मजदूर किस तरह से रह रहे हैं. उन्हें भरपेट खाना भी नहीं मिल रहा है. हालांकि वायरल वीडियो की ईटीवी भारत पुष्टि नहीं करता है, लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि जब से ये वीडियो वायरल हुआ है. उसके बाद इस क्वॉरेंटाइन सेंटर में रहने वाले 4 मजदूरों की स्थानीय प्रशासन ने पिटाई की और उसे दूसरे क्वॉरेंटाइन सेंटर पर भेज दिया.
घटिया भोजन मिलने पर मजदूरों ने किया वीडियो वायरल
बताया जा रहा है कि कोटा से एक बस पर सवार होकर 44 मजदूर रोहतास जिला के तुंबा गांव में आए थे. जहां सभी श्रमिकों ने खुद से क्वॉरेंटाइन होने की पहल की थी. जिसके बाद स्थानीय प्रशासन ने उसे उच्च विद्यालय तुंबा में क्वॉरेंटाइन कर दिया. लेकिन समय पर भोजन नहीं मिलने और घटिया भोजन देने के बाद कुछ मजदूरों ने उसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया.
मजदूरों की पिटाई से परिजन परेशान
वीडियो वायरल होने के बाद नाराज प्रशासन ने वीडियो जारी करने वाले मजदूरों की पिटाई कर वहां से हटा दिया. वहीं, मजदूरों की पिटाई से उसके परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. जबकि स्थानीय मुखिया विजय साह का कहना है कि पंचायत में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर में उन लोगों की कोई भूमिका नहीं है. प्रशासनिक लोग अपने स्तर से सारी व्यवस्था कर रहे हैं.