रोहतास: जिले के बीएमपी-2 मैदान में बिहार सैन्य पुलिस ने पासिंग आउट परेड समारोह का आयोजन किया. इस समारोह में कुल 401 महिला प्रशिक्षित सिपाहियों ने शपथ ग्रहण किया. इस परेड समारोह के दौरान मुख्य अतिथि के रुप में बिहार पुलिस के मुखिया डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय शामिल रहे. उन्होंने महिला सिपाहियों को संबोधित करते हुए उनका प्रोत्साहन किया.
महिला सिपाहियों ने दी सलामी
परेड समारोह का निरीक्षण करने पहुंचे पुलिस महानिदेशक गुप्तेश्वर पांडेय को सबसे पहले पुलिस अधीक्षक कार्यालय में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इसके बाद वह बीएमपी-2 मैदान में पहुंचे. वहां प्रशिक्षित महिला सिपाहियों ने आकर्षक पास आउट परेड से डीजीपी को सलामी दी. डीजीपी ने बीएमपी-2 के कैंपस में वृक्षारोपण भी किया.