बिहार

bihar

रोहतास में अवैध बूचड़खाना बंद कराने की मांग, छठ पूजा में हो रही परेशानी

By

Published : Oct 30, 2019, 3:28 PM IST

अवैध बूचड़खाना बंद कराने की मांग जब प्रशासन ने नहीं सुनी तो लोगों ने मजबूर होकर विरोध प्रदर्शन का रास्ता अपनाया. विरोध प्रदर्शन की सूचना मिलते ही सदर एसडीओ राजकुमार गुप्ता मौके पर पहुंचे और लोगों को कार्रवाई का आश्वासन दिया.

स्थानीय लोग

रोहतासः जिले के मुरादाबाद गांव में अवैध बूचड़खाना बंद कराने की मांग को लेकर लोग सड़क पर उतर आए. स्थानीय लोगों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और जमकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने मुरादाबाद में सासाराम-चौसा पथ को जाम कर दिया है.

अवैध रूप से चल रहे हैं कई बूचरखाने
मुरादाबाद गांव में अवैध बूचड़खाना बंद कराने की मांग कर रहे लोगों का कहना है कि इलाके में अवैध रूप से कई बूचरखाने चल रहे हैं. जिसका मलवा आस-पास के तालाबों और नहरों में बहा दिया जाता है. जिससे छठ पर्व को लेकर काफी परेशानी हो रही है.

सड़क जाम करते लोग और जानकारी देते एसडीओ

मजबूर होकर सड़क पर उतरे लोग
लोगों का कहना है कि कई बार इसकी शिकायत प्रशासन से की गई. लेकिन प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई. आखिरकार लोगों ने मजबूर होकर विरोध प्रदर्शन का रास्ता अपनाया. बाद में सदर एसडीओ राजकुमार गुप्ता ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाया और कार्रवाई का आश्वासन दिया. तब जाकर जाम हटा.

स्थानीय लोग

ABOUT THE AUTHOR

...view details