रोहतास:डेहरी चेंबर ऑफ कॉमर्स और कैट ने सुधा डेयरी प्लांट को चालू करने को लेकर मंत्री मुकेश सहनी से मुलाकात की. कैट अध्यक्ष बबल कश्यप ने डेहरी में 5 लाख लीटर दूध और 30 टन मिल्क पाउडर क्षमता वाले सुधा डेयरी प्लांट को यथाशीघ्र चालू करने की मांग की. साथ ही किसानों के लिए एक ट्रेनिंग सेंटर खोलने का ज्ञापन भी पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री मुकेश साहनी को सौंपा है. मंत्री ने उन्हें मांगों पर अमल करने का आश्वासन भी दिया है.
ईटीवी भारत के बातचीत के दौरान कश्यप ने बताया 'इस कारखाने का उद्घाटन डेहरी में होगा, तो यह बिहार में सुधा का सबसे बड़ा कारखाना होगा. डेहरी को सुधा का क्षेत्रीय केंद्र बनाने से रोहतास और कैमूर जिले के लोगों और किसानों को काफी लाभ मिलेगा. साथ ही 5 लाख लीटर दूध और 30 टन मिल्क पाउडर के कारखाने को जल्द चालू करने से इन क्षेत्रों में रोजगार बढ़ेगा और किसानों की आय में वृद्धि होगी.'