रोहतासः जिले के डेहरी में हुए पैक्स चुनाव के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. डेहरी हाई स्कूल परिसर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शाम पांच बजे तक मतगणना चला. मतगणनना के बाद 13 पंचायत पैक्स अध्यक्ष और सदस्यों को नर्वाचित घोषित किया गया.
बता दें कि डेहरी के सभी 13 पंचायतों के अध्यक्ष और सदस्य के लिए चुनाव कराया गया था. जिसमें, सुशील कुमार सिंह और भैसहा पैक्स से राकेश कुमार राय निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. जबकि मतगणना के उपरांत बेरकप पैक्स से दरिहट पैक्स से सुरेश प्रसाद उर्फ मंडल यादव, जमुहार पैक्स से प्रभात रंजन कुमार, गंगोली पैक्स से अरुण कुमार, चकन्हा पैक्स से कमलेश मोहन, पतपुरा पैक्स से राम इकबाल यादव, पहलेजा से अश्वनी कुमार सिंह, दहाऊर पैक्स से चितरंजन सिंह, भलूआड़ी पैक्स गुप्तेश्वर सिंह, बराव कला से अभिषेक कुमार सिंह, मथुरी से मनोज कुमार,बराव कला से नीरज सिंह विजयी घोषित किये गए.