बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास: चकन्हा पैक्स से कमलेश मोहन ने पांचवी बार मारी बाजी, 2 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित - कमलेश मोहन

बेरकप पैक्स से सुशील कुमार सिंह एवं भैसहा पैक्स से राकेश कुमार राय निर्विरोध निर्वाचित घोषित हुए. वहीं, चकन्हा पैक्स से कमलेश मोहन ने लगातार पांचवी बार जीत हासिल करने के बाद किसानों के हित में काम करने की बात कही.

dehri on sone
पैक्स चुनाव

By

Published : Dec 14, 2019, 10:35 AM IST

रोहतासः जिले के डेहरी में हुए पैक्स चुनाव के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. डेहरी हाई स्कूल परिसर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शाम पांच बजे तक मतगणना चला. मतगणनना के बाद 13 पंचायत पैक्स अध्यक्ष और सदस्यों को नर्वाचित घोषित किया गया.

बता दें कि डेहरी के सभी 13 पंचायतों के अध्यक्ष और सदस्य के लिए चुनाव कराया गया था. जिसमें, सुशील कुमार सिंह और भैसहा पैक्स से राकेश कुमार राय निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. जबकि मतगणना के उपरांत बेरकप पैक्स से दरिहट पैक्स से सुरेश प्रसाद उर्फ मंडल यादव, जमुहार पैक्स से प्रभात रंजन कुमार, गंगोली पैक्स से अरुण कुमार, चकन्हा पैक्स से कमलेश मोहन, पतपुरा पैक्स से राम इकबाल यादव, पहलेजा से अश्वनी कुमार सिंह, दहाऊर पैक्स से चितरंजन सिंह, भलूआड़ी पैक्स गुप्तेश्वर सिंह, बराव कला से अभिषेक कुमार सिंह, मथुरी से मनोज कुमार,बराव कला से नीरज सिंह विजयी घोषित किये गए.

जीत के बाद जश्न मानते समर्थक

ये भी पढ़ेंः भागलपुर: सभी पंचायतों में खुलेंगे कृषि कार्यालय, कम होगी किसानों की दौड़ भाग

मतगणना स्थल के बाहर समर्थकों की भीड़
वहीं, चकन्हा पैक्स से कमलेश मोहन ने लगातार पांचवी बार पैक्स चुनाव में जीत हासिल की. उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि जनता के समस्याओं का लगातार समाधान करते रहे हैं. जनता ने उन पर भरोसा जताते हुए फिर से जीताया है. पैक्स अध्यक्ष कमलेश मोहन ने कहा कि वह किसानों के हित का ख्याल रखेंगे. मतगणना के दौरान पैक्स उम्मीदवारों के समर्थक मतगणना स्थल के बाहर जमे रहे. वहीं, जीत कर बाहर निकले प्रत्याशियों को समर्थक फूल-माला पहना कर उनका स्वागत किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details