रोहतासः जिले के इंद्रपुरी स्थित कटार में ईसाई मिशनरी के द्वारा संचालित जेम्स इंग्लिश स्कूल में एक 16 वर्षींय दसवीं के छात्र की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई. मृतक छात्र कैमूर जिले के कुदरा जहानाबाद का रहने वाला था. जो स्कूल के ही हॉस्टल में रह कर पढ़ाई करता था.
इलाज के दौरान हुई आदित्य की मौत
आदित्य जब हॉस्टल में सोया हुआ था. तभी उसके कान के पास कीड़े ने काट लिया. इसके बाद उसे जेम्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान आदित्य की मौत हो गई. स्कूल प्रबंधन ने रातों रात परिजनों को बुलाकर बच्चे के शव को सौंप दिया. इस मामले में पुलिस प्रशासन को सूचना तक नहीं दी.
जेम्स स्कूल के हॉस्टल में पढ़ने वाले छात्र की संदिग्ध मौत कीड़ा काटने से हुई मौत
आदित्य के दोस्त ने बताया कि रात में उसके कान में कीड़े ने काट लिया था. जिस दौरान उसकी मौत हो गई थी. वहीं स्कूल के सचिव डॉक्टर जेबा कुमार ने भी बच्चे की मौत की पुष्टि करते हुए कहा कि कीड़ा काटने से बच्चे की मौत हुई हैं.
स्कूल प्रबंधन बना लापरवाह
स्थानीय डॉ शैलेश कुमार का कहना हैं कि यह विद्यालय मौत का विद्यालय बन चुका है. इसमें पहले भी छात्र की मौत हो चुकी है लेकिन स्कूल प्रबंधन लापरवाह बना हुआ हैं. हर बार मामले को छिपा दिया जाता है. इस पर स्थानीय प्रशासन को जांच कर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी घटना न हो.