रोहतास: गुरुवार को जिले के शिवसागर थाना अंतर्गत सिकरौर पंचायत के जन वितरण प्रणाली के डीलर द्वारा ग्राहकों के साथ मारपीट की खबर सामने आई है. एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें हाथापाई की पूरी घटना कैद है. बताया जा रहा है कि राशन वितरण को लेकर घटना हुई.
रोहतास: बकाया राशन की मांग करने पहुंचे ग्राहकों से डीलर ने की मारपीट
जब से सरकार ने अतिरिक्त राशन देने की घोषणा की तब से कई जिलों से डीलरों और ग्राहकों के बीच विवाद की खबर सामने आ चुकी है. ताजा मामला रोहतास के सिकरौर का है, जहां मारपीट हुई.
पिछले महीने का राशन मांगने पर हुआ विवाद
यह मामला शिवसागर थाना के नौडीहा गांव का बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार ग्राहक पिछले महीने का बकाया राशन लेने डीलर के पास पहुंचे थे. वे लगातार राशन की मांग कर रहे थे. इसी को लेकर विवाद हो गया और हाथापाई की नौबत आ गई. देखते ही देखते लात-घूंसे चलने लगे.
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस
आरोप है कि डीलर द्वारा ग्राहकों के साथ मारपीट और धक्का-मुक्की की गई. वहीं, कस्टमर भी डीलर से उलझते रहे. सरकार द्वारा अतिरिक्त राशन दिए जाने की घोषणा के बाद आए दिन इस तरह के विवाद सामने आ रहे हैं. घटना की शिकायत मिलते ही शिवसागर थाने की पुलिस व BDO ने गांव पहुंचकर की. कहा कि दोषियों पर छानबीन के बाद कार्रवाई की जाएगी.