रोहतास: जिले के डेहरी इलाके से लापता छात्रा का शव सोन नदी रेलवे पुल के नीचे से बरामद हुआ. मृतक छात्रा की पहचान मोहन बिगहा गांव के श्रेया कुमारी के रूप में हुई. हादसे की सूचना मिलने के बाद से मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
रोहतास: सोन नदी से लापता छात्रा का शव बरामद, परिजनों में मचा कोहराम - कोचिंग
मृतक के परिजन बताते है कि श्रेया विगत दिन घर से कोचिंग के लिए निकली थी. देर रात वापस नहीं आने के बाद पुलिस को सूचना भी दी थी. लेकिन पुलिस ने मामले में कोई तत्परता नहीं दिखाई.
'कोचिंग करने के लिए घर से निकली थी'
घटना के बारे में मृतक के परिजन बिजय महतो बताते है कि श्रेया विगत दिन घर से से कोचिंग के लिए निकली थी. देर रात वापस नहीं आने के बाद पुलिस को सूचना भी दी थी. लेकिन पुलिस ने मामले में कोई तत्परता नहीं दिखाई.
जांच-पड़ताल में जुटी पुलिस
इधर, मामला संज्ञान में आने के बाद स्थानीय पुलिस वारदात स्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेज दिया. इस मामले पर पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया शव को देखने के बाद ऐसा प्रतित होता है कि उसकी डूबने से मौत हुई है. फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने तक कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी.