बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सड़क हादसे में बेटी की मौत, मां और बेटा गंभीर रूप से घायल - road accident girl died

सासाराम में बाइक और ट्रैक्टर की टक्कर में एक युवती कि मौत हो गई जबकि उसका भाई और मां घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

अस्पताल के बाहर खड़े परिजन
अस्पताल के बाहर खड़े परिजन

By

Published : Dec 15, 2020, 9:39 PM IST

रोहतासः जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जयपुर गांव के समीप बाइक और ट्रैक्टर की टक्कर में 18 वर्षीय युवती की मौत हो गई. जबकि घटना में मां और भाई गंभीर रूप से घायल हो गए. दुर्घटना की जानकारी होने पर पहुंचे लोग आनन-फानन में सभी को अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टरों ने युवती को मृत घोषित कर दिया. जबकि घायल मां-बेटे का इलाज जारी है. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

दवा लेकर लौटते समय हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार, छोटकी मोर के रहने वाला एक युवक बाइक से अपनी मां और बहन को इलाज के लिए डेहरी ले गया था. दवा लेकर लौटते समय बाइक की टक्कर ट्रैक्टर से हो गयी. जिससे 18 वर्षीय सिंपल कुमारी की मौत हो गई. वहीं युवक और उसकी मां गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल मां का इलाज सासाराम के सदर अस्पताल जबकि बेटे का इलाज जमुहार के नारायण मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. जहां युवक की हालत नाजुक बतायी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details