रोहतास: जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद है. लूटपाट की घटनाएं अब आम हो गई हैं. ताजा मामला रविवार देर शाम का है. काराकट के जोरावर पुर में अपराधियों ने लूटपाट के इरादे से बाप बेटे को चाकू मार कर घायल कर दिया है. इस हमले में पिता की ईलाज के दौरान मौत हो गई है. वहीं, घायल बेटे की हालत नाजुक बनी हुई है.
रोहतास: लूटपाट के इरादे से अपराधियों ने बाप बेटे को मारा चाकू, पिता की मौके पर हुई मौत - Criminal Belgaum in Rohtas
काराकट के जोरावर पुर में अपराधियों ने लूटपाट के इरादे से बाप बेटे को चाकू मार कर घायल कर दिया है. इस हमले में पिता की मौत हो गई है. वहीं, घायल बेटे की हालत नाजुक बनी हुई है.
अस्पतासल में परिजन
रोहतास शहर के रिटायर सैनिक राधामोहन सिंह अपने बेटे के साथ बाजार जा रहे थे. तभी रास्ते में लूटपाट की नियत से अपराधियों ने छिनतई शुरू कर दी. विरोध करने पर अपराधियों ने राधामोहन और उनके बेटे को चाकू मार दिया. जिस कारण रिटायर सैनिक की मौत हो गई. वहीं, घायल बेटे का इलाज शहर के निजी क्लीनिक में चल रहा है. जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.
वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच कर पीड़ित परिवार का बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.