रोहतास:अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि अब आम लोगों की कौन कहे जनप्रतिनिधि भी सुरक्षित नहीं हैं. ताजा मामला बिक्रमगंज का है. अपराधियों ने लेवी नहीं देने पर मुखिया पर जानलेवा हमला कर दिया, जिससे मुखिया गंभीर रूप से घायल हो गए. डरे-सहमे मुखिया ने रोहतास एसपी से मिलकर जान बचाने की गुहार लगाई है और दोषियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है.
रोहतास: अपराधियों ने किया मुखिया पर जानलेवा हमला, SP से सुरक्षा की गुहार - मुखिया पर जानलेवा हमला
बिक्रमगंज में अपराधियों ने लेवी नहीं देने पर मुखिया पर जानलेवा हमला किया. मुखिया गंभीर रूप से घायल हो गए. डरे-सहमे मुखिया ने रोहतास एसपी से जान बचाने की गुहार लगाई है.
बिक्रमगंज के खैरा भूधर पंचायत के मुखिया साबिर हुसैन पंचायत भवन का निर्माण कार्य देखने गए थे. इसी दौरान अचानक लाठी, रॉड और कट्टा से लैस होकर अज्ञात लोग वहां पहुंचे और मुखिया पर हमला कर दिया. अपराधियों ने धमकी दी कि अगर लेवी के 60 हजार रुपए नहीं दिए तो जान से मारकर नहर में फेंक देंगे.
"पंचायत भवन के निर्माण कार्य को लेकर 5 दिन पहले मुझसे लेवी की मांग की गई थी. पैसे न दिए तो मुझपर जानलेवा हमला किया गया. अभी भी अपराधी खुलेआम धमकी दे रहे हैं."- साबिर हुसैन, पीड़ित मुखिया