रोहतासःबेखौफ अपराधी जिले में ताबड़तोड़ आपराधिक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला जिला मुख्यालय सासाराम का है. जहां नगर थाना क्षेत्र के तकिया मुहल्ले में आपसी रंजिश में एक युवक को गोली मार दी गई. जिससे युवक घायल हो गया. आनन-फानन में घायल युवक को इलाज के लिए पहले तो सदर अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया.
रोहतासः आपसी रंजिश के बाद अपराधियों ने युवक को मारी गोली - रोहतास खबर
घायल शख्स का नाम सुनील कुमार बताया जा रहा है. जो तकिया का ही रहने वाला है और फल बेचकर अपनी जीविकोपार्जन करता है. परिजनों की माने तो पुरानी रंजिश में वारदात को अंजाम दिया गया है.
अपराधियों ने युवक को मारी गोली
घायल शख्स का नाम सुनील कुमार बताया जा रहा है. जो तकिया का ही रहने वाला है और फल बेचकर अपनी जीविकोपार्जन करता है. परिजनों की मानें तो पुरानी रंजिश में वारदात को अंजाम दिया गया है. इस घटना में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. वहीं घायल शख्स ने गोली मारने वाले आरोपियों की पहचान कर ली है. जिसके आधार पर पुलिस छापेमारी कर रही है.
जांच में जुटी पुलिस
बता दें कि घायल शख्स का भाई हाल ही में एक आपराधिक वारदात को अंजाम देने के आरोप में गिरफ्तार होकर जेल गया था. वहीं, पुलिस इन तमाम बिंदुओं पर छानबीन कर रही है.