रोहतास: जिले के संझौली इलाके में बीती रात एक 65 वर्षीय बुजुर्ग हत्या कर दी गई. हत्या का आरोप गांव के ही एक शख्स पर लगा है. घटना संझौली इलाके के सोली गांव की है. घटना के बाद घर में मातम पसरा है.
रोहतास में एक नशेड़ी ने बुजुर्ग को उतारा मौत के घाट - sasaram news
रोहतास में गांव के ही एक शख्स ने 65 साल के बुजुर्ग की गला दबाकर हत्या कर दी है. हत्या के सूचना मिलते ही पुलिस जांच में जुटी है.
शव
बताया जाता है कि 65 वर्षीय शिव नारायण सिंह अपने घर में सोए हुए थे. इसी बीच नशे की हालत में आकर गांव के ही एक शख्स ने बुजुर्ग की गला दबा दी. साथ ही पत्थर से हमला कर दिया. जिससे उसकी मौत हो गई. वहीं घटना के बाद आरोपी फरार हो गया.
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल ले गई. पुलिस के मुताबिक इस घटना की जांच चल रही है. जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी.