रोहतास:बिहार के रोहतास में बेखौफ अपराधियों का मनोबल बढ़ता जा रहा है. आलम यह है कि जिले में ताबड़तोड़ हत्या, लूट की वारदातें थम नहीं रही है. ताजा मामला दरिगांव थाना क्षेत्र का है. जहां खेत से लौटने के दौरान एक शख्स को बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए.
ये भी पढे़ं- Bihar Crime: मोतिहारी में जेल से आए युवक की हत्या, पहले चाकू गोदकर जख्मी किया फिर मार दी गोली
युवक की गोली मारकर हत्या: मिली जानकारी के मुताबिक दरिगांव ओपी थाना क्षेत्र में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. युवक का नाम विकास कुमार बताया जा रहा है, जो सासाराम के नगर थाना क्षेत्र के सहफुल्लह गंज के रहने वाले जगजीवन महतो का पुत्र था.
खेत से लौटने के दौरान बदमाशों ने मारी गोली: घटना के संबंध में बताया जाता है कि विकास कल रात अपने खेत में काम कर लौट रहा था. उसी दौरान लखऊ सराय के बिशनपुरा मौजा के पास विकास की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस के मुताबिक मामला आपसी रंजिश का है.
इलाज के दौरान हुई मौत: प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कुछ लोग पहले विकास से हाथापाई और मारपीट कर रहे थे. लेकिन बाद में उसे गोली मार दी. घटना के बाद किसी तरह आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने घायल युवक अस्पताल पहुंचाया लेकिन इलाज के दौरान अस्पताल में विकास की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी है.
"दरिगांव थाना क्षेत्र के महरनियां में एक युवक की गोली मारकर हत्या किये जाने की सूचना मिली है. प्रथम दृष्टया घटना का कारण आपसी विवाद बताया जा रहा है. सासाराम एसडीपीओ घटना स्थल पर पहुंच चुके हैं. मामले की जांच की जा रही है."-विनीत कुमार, एसपी, रोहतास