रोहतासः बिहार के रोहतास में ठगी (fraud in rohtas) का मामला सामने आया है. उचक्का महिला कोझांसा देकर 45 सौ रुपए नकद और एटीएम सहित अन्य सामान लेकर फरार हो गया. इसके बाद महिला रोती बिलखती हुई पुलिस से शिकायत की है. पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई है. घटना जिले के डेहरी नगर थाने क्षेत्र के जय हिंद सिनेमा रोड की है.
यह भी पढ़ेंःPurnea Crime: 'अब रोने से क्या होगा'.. पीतल की ताबीज थमा कर सोने की बाली लेकर ठग फरार
रोहतास में महिला से ठगीः महिला ने बताया कि पोस्ट ऑफिस से रुपए निकाल कर आ रही थी. सिनेमा रोड स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया के सामने पहुंची तो इसी दौरान रास्त में दो युवक आया और खुद को मथुरा का बाबा बताने लगा. कहा कि आपको जो परेशानी है उसे तुरंत दूर कर दूंगा. मात्र 2 रुपए दक्षिणा के रूप में दे दीजिए, लेकिन महिला को विश्वास नहीं हुआ तो उचक्का ने दोबारा विश्वास दिलाते हुए महिला को झांसे में ले लिया.
आंख बंद करते ही उड़न छूःउचक्का ने पहले महिला को कहा कि 'आंख बंद कर दो कदम आइए सब परेशानी दूर हो जायेगी. उसने रुपए वाला झोला साथ चल रहे एक साथी को दे देने के लिए कहा. महिला झोला में एटीएम, पासबुक और नकद 4500 रखे हुई थी. महिला को आंख बंदकर चलने के लिए कहा इसी बीच उचक्का झोला लेकर फरार हो गया. आंख खुलते ही रोने बिलखने लगी. तब तक उचक्का पाली रोड की तरफ भाग निकला.
"बहू की डिलीवरी के लिए वह पोस्ट ऑफिस से रुपए निकाल कर आ रही थी. इसी दौरान दो शातिरों ने झांसा देकर पैसे उड़ा लिए और पाली रोड की तरफ भाग निकले. कहा कि हम मथुरा से आए हैं सारी परेशानी दूर कर देंगे. आंख बंद कर पांच कदम चलने के लिए कहा था, इसी दौरान झोला लेकर फरार हो गया. झोला में 4500 रुपए, एटीएम और पासबुक था."-सुधा कुंवर, पीड़िता