बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोहतास लूटकांड में दो आरोपी गिरफ्तार, लूट की बाइक और नकदी बरामद

Accused Arrested In Rohtas Bike Robbery: बिहार के रोहतास में लूट मामले में दो आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. इस कार्रवाई में पुलिस ने लूट की बाइक सहित नकदी बरामद की है. पढ़ें पूरी खबर.

रोहतास में बाइक लूट के दो आरोपी गिरफ्तार
रोहतास में बाइक लूट के दो आरोपी गिरफ्तार

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 27, 2023, 10:52 AM IST

रोहतासःबिहार के रोहतास में बाइक लूट मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से लूट की दो बाइक और नकदी बरामद हुआ है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान उमेश राम और आदित्य कुमार के रूप में हुई है. इस कार्रवाई के बारे में सासाराम एसडीपीओ दिलीप कुमार ने दी है.

जुलाई महीने में हुई थी लूटः एसडीपीओ दिलीप कुमार ने बताया कि विगत जुलाई महीने में मुफस्सिल थाना क्षेत्र में जवाहर सिंह नामक व्यक्ति से लूट हुई थी. जवाहर सिंह से बाइक, ढाई हजार रुपए और मोबाइल लूटकर अपराधी फरार हो गए थे. घटना के बाद पुलिस ने त्वरित मामला दर्ज कार्रवाई शुरू कर दी थी. लूट के मोबाइल का जब सीडीआर निकाला गया तो पता चला कि मोबाइल आरोपी के द्वारा इस्तेमाल किया जा रहा है.

एक आरोपी गिरफ्तार के लिए छापेमारीः इसी के आधार पर छापेमारी की गई. आदित्य कुमार पिता सुनील राम, बघेला थाने क्षेत्र निवाली को गिरफ्तार किया गया. उसके निशानदेही पर एक और आरोपी उमेश राम को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में पता चला कि इस लूट कांड में एक अन्य युवक है, जो डेहरी का रहने वाला है. जिसकी तलाश जारी है. उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

"लूट कांड मामले में दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. लूट की दो बाइक भी बरामद की गई है. तीन मोबाइल फोन व नगद बरामद गए किए हैं. इस कांड में संलिप्त एक अन्य अपराधी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है."-दिलीप कुमार, एसडीपीओ, सासाराम

यह भी पढ़ेंःदिनदहाड़े बाइक चुराते कैमरे में कैद हुए दो चोर, वायरल वीडियो के बाद पुलिस ने शुरू की जांच

ABOUT THE AUTHOR

...view details