बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Rohtas Crime News: मवेशी चोरी का विरोध करने पर पशु पालक को मारी गोली - रोहतास में पशु पालक को गोली मारी

रोहतास में मवेशी चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है. अपराधी इतने बेखौफ हो गए हैं कि मवेशी चोरी का विरोध करने पर पशु पालक को गोली मार देते हैं. करगहर में एक ऐसा ही मामला सामने आया है. पढ़िये, विस्तार से.

चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा
चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा

By

Published : Jun 25, 2023, 7:59 PM IST

रोहतास: बिहार के रोहतास जिले के करगहर में मवेशी चोरी करने आये बदमाशों ने पशु पालक को गोली मार दी. बताया जाता है कि पशु पालक बदमाशों को मवेशी चोरी करने से रोक रहा था. आनन फानन में उसे इलाज के लिए सासाराम के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस घटना से पशु पालकों में आक्रोश है.

इसे भी पढ़ेंः Rohtas News : इलाज के दौरान महिला की मौत, परिजनों ने अस्पताल में किया हंगामा.. गलत ग्रुप का खून चढ़ाने का आरोप

"तीन की संख्या में हथियार से लैस चोर भैंस चोरी करने के लिए आए थे. इसी दौरान मवेशी पालक संतोष साह को इसकी भनक लग गई. भैंस को ले जाते वक्त मवेशी पालक को रोकने का प्रयास किया. इसी दौरान चोरों ने गोली चला दी"- जितेंद्र कुमार पंडित, बड़हरी ओपी के प्रभारी

गोली मारने के बाद बदमाश भागेः पशुपालक के भतीजे संतोष साह ने बताया कि गांव में तीन की संख्या में चोर पशु चुराने के मकसद से आए थे. इसी बीच चाचा को इसकी भनक पड़ गयी. उन्होंने बदमाशों का विरोध किया जिसके बाद उनलोगों ने चाचा को गोली मार दी. चाचा ने बदमाशों को पशु की चोरी नहीं करने दी. गोली मारने के बाद सभी बदमाश भाग गये. गोली लगने के बाद चाचा को निजी क्लीनिक में एडमिट कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.

सुरक्षा की गुहार: फिलहाल इस मामले में अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. वहीं, इस घटना से इलाके के पशुपालकों में दहशत है. उनका कहना है कि उनके मवेशी खुले में ही रहते हैं. अगर मवेशी चोरी हो जाएगा तो काफी नुकसान होगा. जान का भी खतरा बना रहेगा. पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगायी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details