रोहतासः बिहार के रोहतास में करोड़ों रुपये के गबन का आरोपी नाजिर अरुण आलोक को गिरफ्तार कर लिया गया है. पिछले कई महीनों से अनुमंडल नाजिर अरुण आलोक फरार चल रहा था. पुलिस ने आज बुधवार को पटना रेलवे जंक्शन से आरोपी को गिरफ्तार किया है. सासाराम के नगर थाना की पुलिस ने उसे पटना रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर सासाराम लेते आयी. उससे पूछताछ की गयी.
इसे भी पढ़ेंः Rohtas Crime: रोहतास में दिनदहाड़े अमेजन के ऑफिस में लूट की कोशिश, विरोध करने पर सुपरवाइजर से मारपीट
क्या है मामलाःअरुण आलोक बिक्रमगंज तथा सासाराम पदस्थापना के दौरान कथित रूप से लगभग 2 करोड़ की राशि का गबन किया है. बताया जाता है कि मद्य निषेध कानून के तहत जब्त की गई गाड़ियों की नीलामी हुई थी. नीलाम की गयी गाड़ियों के रुपये अनुमंडल नाजिर ने बैंक में जमा नहीं कराकर गबन कर लिया. बैंक का फर्जी चालान अपने कार्यालय में जमा करा दिया था.
चल रहा था फरारः मामले का उजागर होने के बाद जब FIR दर्ज की गयी तो आरोपी फरार हो गया. पिछले कई महीनों से फरार चल रहा था. आज बुधवार को उसकी गिरफ्तारी हुई. उससे पूछताछ की जा रही है. बता दें कि इसके अलावा बाजार समिति से वसूले गए किराए का पैसे के भी गबन का आरोप नाजिर पर है. अरुण आलोक भोजपुर जिले का रहनेवाला है. आशंका जतायी जा रही है कि उससे पूछताछ के कुछ और लोगों के नाम सामने आएंगे.
"गबन के आरोप में फरार चल रहे नाजिर अरुण आलोक को पटना जंक्शन से सासाराम की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ बिक्रम गंज थाने में एफआईआर दर्ज है. अनुमंडल कार्यालय में गबन मामले में उसको रिमांड पर लिया जाएगा. उससे पूछताछ की जाएगी."- शशिभूषण, एसडीपीओ बिक्रमगंज