अंतरराज्यीय शराब मफिया गिरफ्तार रोहतास:बिहार के रोहतास में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. अंतरराज्यीय शराब मफिया को पुलिस ने यूपी के रामपुर जिला के शाहनाद थाना क्षेत्र के चमरौआ से गिरफ्तार किया. दरअसल रोहतास के एसपी विनीत कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बताया कि शराब माफियाओं की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन किया गया है. इसी कड़ी में पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि पिछले 2 साल से फरार चल रहा शराब कारोबारी को उतर प्रदेश में देखा गया है. सूचना के आधार पर छापेमारी के दौरान शराब माफिया नसीर खान पिता झंडे खान को गिरफ्तार कर लिया गया.
ये भी पढ़ें: रोहतास में शराब माफिया के खिलाफ पुलिस की छापेमारी, दो तस्कर गिरफ्तार
रोहतास का शराब माफिया यूपी से गिरफ्तार: एसपी ने बताया कि विगत 9 जून 2021 में अवैध शराब के विरुद्ध कोचस थाना क्षेत्र में छापेमारी के दौरान विदेशी शराब की बड़ी खेप बरामद की गई थी. इस संबंध में शराब कारोबारी के विरुद्ध केस दर्ज किया गया था. इसी कांड में शराब माफिया पुलिस के डर से फरार था. जिसे जाल बिछाकर यूपी के रामपुर से गिरफ्तार कर लिया गया है. एसपी ने बताया कि पुलिस के हत्थे चढ़े शराब माफिया ने कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है.
दो साल से फरार था शराब माफिया:एसपी ने बताया कि गिरफ्तार शराब माफिया का आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है. उन्होंने बताया कि कांड में अब तक 12 अपराध कर्मियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. वहीं कांड में शामिल अन्य अपराध कर्मियों की गिरफ्तारी के लिए स्पेशल टीम अन्य राज्यों में भी छापेमारी अभियान चला रही है. उन्होंने बताया कि 9 जून 2021 में कोचस थाना क्षेत्र में 8000 लीटर अवैध विदेशी शराब बरामद की गई थी. मामले में फरार चल रहे शराब माफिया को यूपी से गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार शराब माफिया के तार उत्तर प्रदेश व हरियाणा से जुड़ा है.
"रोहतास पुलिस के सिर दर्द बना शराब मफिया को पुलिस ने यूपी से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार शराब माफिया के तार उत्तर प्रदेश व हरियाणा से जुड़ा है."-विनीत कुमार, एसपी,रोहतास