बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Rohtas Crime News: Top-10 में शामिल अपराधी को पुलिस ने चलती ट्रेन में किया गिरफ्तार, चेन्नई से आ रहा था सासाराम

रोहतास पुलिस और एसटीएफ के संयुक्त अभियान में टॉप टेन में शामिल कुख्यात को पकड़ा गया. फरवरी में एक व्यवसायी से लूट मामले में पुलिस को उसकी तलाश थी. पुलिस ने उसे गुप्त सूचना पर चलती ट्रेन से गिरफ्तार किया. पढ़ें, विस्तार से.

विनीता सिन्हा, एसडीपीओ, डेहरी
विनीता सिन्हा, एसडीपीओ, डेहरी

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 5, 2023, 5:47 PM IST

विनीता सिन्हा, एसडीपीओ, डेहरी.

रोहतास: बिहार के रोहतास में पुलिस और एसटीएफ की कंबाइंड ऑपरेशन में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने स्पेशल ड्राइव के दौरान जिले के टॉप टेन अपराधियों की सूची में शामिल कुख्यात अपराधी को मध्य प्रदेश से गिरफ्तार किया है. उसे चलती ट्रेन से गिरफ्तार किया गया. बाद में पुलिस ने उसकी निशानदेही पर लूटी हुई बाइक बरामद की.

इसे भी पढ़ेंः Road Accident in Rohtas : बाइक सवार युवक-युवती की हुई मौत, पिकअप वैन की चपेट में आने से हुआ हादसा

क्या है मामला: डेहरी की एसडीपीओ विनीता सिन्हा ने गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस कर गिरफ्तारी के बारे में विस्तार से सूचना दी. उन्होंने बताया कि 14 फरवरी 2023 को जिले में आयर कोठा चौक से सासाराम बेदा नहर के रास्ते में अकोढ़ीगोला राइस मिल के समीप एक बाइक पर सवार 3 अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर व्यवसायी अमित कुमार से लैपटॉप, मोबाइल तथा उसकी बाइक लूट ली थी. अकोढ़ी गोला थाने में कांड दर्ज किया गया था.

"टॉप 10 अपराधियों की सूची में शामिल कुख्यात अपराधी सत्येंद्र नट को मध्य प्रदेश के जबलपुर से गिरफ्तार किया गया है. इसके खिलाफ जिले के विभिन्न थाने में दर्जनों कांड दर्ज हैं. टॉप 10 में शामिल 8 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. जल्दी दो अन्य फरार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा."- विनीता सिन्हा, एसडीपीओ, डेहरी

कैसे हुई गिरफ्तारीः डेहरी की एसडीपीओ ने बताया कि अनुसंधान के दौरान पूरे मामले को लेकर विशेष टीम का गठन किया गया. टीम के द्वारा इस घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ की मदद से लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा था. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि लूट कांड में संलिप्त अपराधी चेन्नई से डेहरी आनेवाला है. चेन्नई-गया वीकली एक्सप्रेस में सवार है. इस सूचना पर स्पेशल टीम मध्य प्रदेश पहुंची. जैसे ही ट्रेन जबलपुर पहुंची विशेष टीम ने चलती ट्रेन से कुख्यात सत्येंद्र नट को गिरफ्तार कर लिया.

कई कांड में था फरारः पुलिस के हत्थे चढ़ा अपराधी सत्येंद्र नट, राजपुर इलाके का रहने वाला है. जिले के कई लूट एवं डकैती कांड में संलिप्त है. यह कई कांड में फरार चल रहा था. इसके खिलाफ 11 से ज्यादा मामले विभिन्न थाने में दर्ज है. एसडीपीओ विनीता सिन्हा ने बताया कि इस लूट कांड में शामिल रहे दो अपराधी रवि रंजन प्रसाद व भोले शंकर को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर जेल दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details