रोहतास:बिहार के रोहतास में हत्या का मामला सामने आया है. जहां तीन दिन से लापता युवक की चाकू से गोद कर हत्या कर दी गई है. इससे इलाके में सनसनी फैल गई. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और नाले से शव को बरामद किया. शव की शिनाख्त कर पोस्टमार्टम के सदर अस्पताल भेज कर मामले की तफ्तीश में जुट गई है. घटना दिनारा थाना क्षेत्र के नऊआ की है.
रोहतास में युवक की हत्या: शव की पहचान कैमूर जिला के कुदरा थाना के गंगवलिया के रहने वाले नीरज कुमार के रूप में की गई. मृतक के दादा ने बताया कि रोहतास जिला के दिनारा थाना के नऊआ में अपने ननिहाल में दुर्गा पूजा को लेकर नाटक देखने आया था. 23 अक्टूबर से ही वह गांव में रह रहा था, लेकिन पिछले तीन दिनों से अचानक वह लापता हो गया. उसकी खोजबीन की जा रही थी. इसी बीच पता चला कि नाले में उसका शव पड़ा हुआ है. शव पर कई जगह धारदार हथियार के घाव के निशान पाए गए.
चाकू गोदकर हत्या: युवक के दादा ने बताया कि चाकू गोद कर युवक की हत्या हुई है. ग्रामीणो ने बताया कि युवक पिछले तीन दिनों से लापता था. घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजन मौके पर पहुंचकर पुलिस को सूचना भी दी गई. फिलहाल हत्या के कारण का पता नहीं चल सका है. पुलिस तमाम बिंदुओं पर जांच कर रही है. वहीं मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया है.
"नौ दिन पहले ननिहाल गया था. पिछले तीन दिनों से लापता था. उसकी खोजबीन की जा रही थी. इसी बीच पता चला कि नाले में उसका शव पड़ा हुआ है. शव पर कई जगह धारदार हथियार के घाव के निशान पाए गए."- पारसनाथ राम (मृतक का दादा)