रोहतास:बिहार के रोहतास रविवार की देर रात डायन बताकर एक महिला की मॉब लिंचिंगकर दी गई. बताया जाता है कि गांव का ही एक 3 साल का बच्चा लापता हो गया था. जिसकी हत्या का आरोप लगाकर लोगों ने महिला को घर से बाहर खींच कर निकाला और पीट-पीटकर हत्या कर दी. घटना अगरेर इलाके की है.
रोहतास में डबल मर्डर:इधर वारदात की सूचना मिलने के बाद सासाराम के एसडीपीओ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी गई है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि आकाशी गांव के रहने वाले जग्गू सिंह का 3 साल का पुत्र शिवम गांव से ही रविवार को लापता हो गया था. बच्चे की काफी देर तक खोजबीन की गई पर वह नहीं मिला.
"हम लोग बच्चे की तलाश कर रहे थे तभी कुछ गिरने की आवाज आई. जाकर देखा तो एक बोरा था उसे खोला तो उसमें बच्चे की लाश थी. किसी ने छत से नीचे फेंका था. महिला के मकान के छत से ही शव फेंका गया था."- ग्रामीण
ग्रामीणों ने डायन होने के शक में महिला को मार डाला: 10:00 बजे रात में शिवम का शव बोरे में बंद खेत से बरामद हुआ. इसके बाद ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा. ग्रामीणों ने डायन बिसाही का आरोप लगाते हुए गांव की एक महिला को घर से खींचकर बाहर निकाला और पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी.