रोहतास:जिले में कोयला के अवैध कारोबार को लेकर जिला प्रशासन ने नकेल कसना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में डीएम के निर्देश पर सीओ ने दर्जनभर कोयला कारोबारियों पर एफआईआर दर्ज कराया है. वैसे जमीन मालिकों पर भी केस दर्ज किया गया है जिनकी जमीन पर अवैध कारोबार फलता फूलता है. प्रशासन की इस कार्रवाई से अवैध कोयला कारोबारियों में हड़कंप है.
रोहतास: कोयले के अवैध कारोबार पर जिला प्रशासन की कार्रवाई, कारोबारियों में हड़कंप - एफआईआर
कोयले के गोरखधंधे के खिलाफ जिला प्रशासन सख्त हो गया है. डीएम के निर्देश पर सीओ ने दर्जनभर कोयला कारोबारियों पर एफआईआर दर्ज कराया है
कोयला का अवैध कारोबार धड़ल्ले से जारी
दरअसल रोहतास जिले के पहलेजा मनोरा गंगोली इलाके में कोयला का अवैध कारोबार धड़ल्ले से जारी है. यहां से कोयला दूसरे प्रदेशों में बेचा जाता है. बिना सरकार के अनुमति के यह गोरखधंधा चल रहा है. इससे सरकार के राजस्व को भी चूना लगाया जा रहा है.
दोषियों पर होगी कार्रवाई
वहीं दूसरी तरफ प्रदूषण के मापदंडों का भी खुलेआम उल्लंघन हो रहा है. आए दिन जिला प्रशासन अवैध कोयला कारोबारियों पर छापेमारी करती है लेकिन फिर भी धंधेबाज मानने को तैयार नहीं है. सीओ गुलाम शाहिद अनवर ने बताया कि कारोबारियों पर केस दर्ज किया गया है. किसी भी तरह के अवैध धंधे को पनपने नहीं दिया जाएगा.