सासाराम: जिले में भाजपा नेता व राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी के खिलाफ परिवाद दायर किया गया है. सासाराम व्यवहार न्यायालय में यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष विवेक कुमार ने परिवाद दायर कराया है.
सुब्रमण्यम स्वामी खिलाफ परिवाद दायर दरअसल, सासाराम के धन पुरवा के रहने वाले विवेक कुमार ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भाजपा नेता की विवादित टिप्पणी से नाराज होकर यह कदम उठाया. इसको देखते हुए सीजेएम कोर्ट में भाजपा नेता व राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी के खिलाफ परिवाद पत्र दायर कराया है.
राहुल गांधी को बताया कोकीन हैबीच्यूअल
उनके अधिवक्ता की मानें तो भाजपा नेता ने राहुल गांधी के खिलाफ अमर्यादित बयान दिया था, जिसमें राहुल गांधी को कोकीन पीने वाला बताया गया था. अधिवक्ता ने कहा कि भाजपा नेता की टिप्पणी देश के लिए अत्यंत शर्मनाक और दुर्भाग्यपूर्ण है.
'शर्मनाक बयान'
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी देश के सांसद हैं. गांधी परिवार से आते हैं, जिसे देश ही नहीं पूरा विश्व जानता है. राहुल गांधी के बारे में इस तरह की बात कहना अशोभनीय है.