रोहतास: बिहार के रोहतास (Gaya) जिले में प्यार में धोखा देने का (Cheating In Love) एक मामला सामने आया है. जहां शादी का झांसा देकर एक युवती के साथ 8 सालों तक यौन शोषण किया गया. जब शादी की बात आयी तो प्रेमी मुकर गया. अब कोई चारा नहीं देख युवती ने महिला थाने पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है.
इसे भी पढ़ें:11 साल लिव इन में रहने के बाद प्रेमी ने शादी से किया इनकार, हैदराबाद से मुंगेर पहुंच गई प्रेमिका
मामला डालमिया नगर थाना क्षेत्र (Dalmia Nagar Police Station) का है. जहां भोजपुर जिला निवासी पीड़ित युवती ने बताया कि उसके और डेहरी के मकराईन निवासी रवि कुमार के बीच 8 सालों से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. दोनों का अक्सर ही मिलना-जुलना लगा रहता था. रवि बार-बार अपनी प्रेमिका से शादी का झूठा वादा करता रहा. इसी बीच वह तीन बार गर्भवती भी हो गई. प्रेमी ने तीनों बार उसका गर्भपात करवा दिया.
ये भी पढ़ें:दुल्हन की विदाई कराने आया युवक उसका आशिक निकला... कह रहा था 'जल्दी कीजिए, मुहूर्त निकल रहा'
समय गुजरता देख एक दिन युवती ने अपने प्रेमी से शादी करने की बात कही. प्रेमी ने सीधे शादी से इनकार कर दिया. युवती की कोई बात सुनने को तैयार नहीं हुआ. युवती इससे भी नहीं मानी. वह शादी की बात करने अपने प्रेमी के घर पहुंच गई. बताया जाता है कि प्रेमी रवि के घरवालों ने युवती की कोई बात नहीं सुनी. युवती के साथ मारपीट करने लगे. चाकू से जानलेवा हमला किया गया. उसके कपड़ों को फाड़ने की कोशिश की गयी. हालांकि युवती किसी तरह जान बचाकर वहां से भाग निकली.
पीड़ित युवती ने इस मामले की जानकारी रोहतास महिला थाने में दी. जहां युवती ने दिए गए आवेदन में बताया है कि प्रेमी शादी करने से इनकार कर रहा है. उसके घरवाले भी जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. ऐसे में पीड़िता ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है. साथ ही उचित कार्रवाई करने की मांग की है. वहीं, महिला थाने की पुलिस पीड़िता बयान के आधार पर मामले की जांच कर रही है.