बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सासाराम: BJP समर्थक एग्जिट पोल को लेकर कर रहे नाच-गान - exit poll

एग्जिट पोल से उत्साहित बीजेपी समर्थक नाच गान कर रहे हैं. वे जीत को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त दिख रहे हैं. इसलिए अपनी खुशी का इजहार कर रहे हैं.

सासाराम

By

Published : May 22, 2019, 7:42 PM IST

सासाराम: देशभर में 23 मई के मतगणना को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है. जिले के बीजेपी कार्यकर्ता एग्जिट पोल से खासा उत्साहित हैं. बीजेपी कार्यकर्ता नरेंद्र मोदी की जीत के लिए गीत गाकर खुशी का इजहार कर रहे हैं.

जिले के डेहरी ऑन सोन नदी किनारे स्थित एनीकट में खासकर भाजपा समर्थकों में काफी उल्लास देखा जा रहा है. बीजेपी की जीत के लिए समर्थक ढोल-हारमोनियम के साथ गीत गा रहे हैं. वहां मौजूद सभी कार्यकर्ता गीत सुनकर खुशी में नाच रहे हैं. वहां लोग सोन नदी किनारे बीजेपी के पक्ष में संगीत की महफिल सजाए हैं.

नाच गान करते बीजेपी समर्थक

बीजेपी की जीत के लिए आश्वस्त
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कहा कि यहां पर राजनीति के गीत गाए जा रहे हैं. 23 मई को चुनाव का परिणाम आना है. जिसके लिए माहौल बन गया है. ये कार्यकर्ता गीत के माध्यम से बीजेपी की जीत के लिए खुशी का इजहार कर रहे हैं. बीजेपी की जीत के लिए सभी कार्यकर्ता पूरी तरह से आश्वस्त हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details